Header Ads

जंगल में इसे झोपड़ी समझने की गलती कर बैठे लोग, अंदर ऐसा था नजारा


वॉशिंगटन के हिडन वैली जंगल में लोगों के लिए एक झोपड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। असल में इसके मालिक ने इसे बेचने का मन बनाया और कीमत लगाई करीब पांच करोड़ रुपए (775,000 डॉलर)।

यह सुनकर लोगों ने सोचा कि आखिर इस झोपड़ीनुमा घर में ऐसा क्या है जो इसकी इतनी कीमत लगाई जा रही है। जब कुछ लोग ये घर देखने पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनकी आंखें फटी रह गईं। असल में अंदर से इसका इंटीरियर एक आलीशान महल की तरह था। Snow White की तरह बनाया है घर

-इस घर की डिजाइन बच्चों के बीच फेमस कहानी 'स्नो वाइट' की घर की तरह है। 4 बेडरूम वाला ये आलीशान घर बाहर से झोपड़ी की तरह दिखता है। इसके पीछे का हिस्सा घनी झाड़ियों में छिपा रहता है।
- रियल एस्टेट वेबसाइट John L Scott के मुताबिक, पहले इसके ओनर ने इसकी कीमत करीब 5.30 करोड़ रुपए रखी थी। पर नहीं बिकने के कारण इसकी कीमत थोड़ी कम कर दी है।