Header Ads

इनकी बॉडी को अंदर से खा रहे थे कीड़े, गर नहीं चलता पता तो हो जाती मौत


पेट के अंदर घूम रही थी माचिस की तीली बराबर मकड़ी
हमारी बॉडी पर लगे छोटे-मोटे खरोचों को हम ज्यादातर इग्नोर कर देते हैं। लेकिन कई बार ये खरोंच हमें बड़ी मुश्किल में डाल देते हैं।

इन छोटे घाव के जरिए कुछ कीड़े हमारी बॉडी के अंदर चले जाते हैं। जिंदा रहने के लिए ये हमारी बॉडी पर निर्भर करने लगते हैं और अंदर ही अंदर हमें खाने लगते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 7 मामलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जब इंसानों की बॉडी के अंदर से खाते कीड़ों को बाहर निकाला गया था। ऑपरेशन के लिए काटी गई स्किन से घुसा कीड़ा

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले 24 साल के डायलन थॉमस के साथ 2014 में अजीबोगरीब घटना घटी थी। जब वो बाली घूमने गए थे, तो वहां से लौटते हुए उनके पेट पर लाल रंग की धारी दिखाई दे रही थी। जब उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तो पहले उन्हें बताया गया कि ये किसी कीड़े के काटने की वजह से हुआ निशान है।

लेकिन जब उनके पेट में दर्द बढ़ने लगा तो उन्होंने जांच करवाई। रिपोर्ट्स देख डायलन भी हैरान थे। दरअसल, उनकी बॉडी के अंदर एक ट्रोपिकल मकड़ी रह रही थी। डॉक्टर ने बताया कि उनके ऑपरेशन के लिए काटे गए स्किन के जरिए ये मकड़ी उनकी स्किन के अंदर चली गई थी। बाद में सर्जरी के जरिए मकड़ी को बाहर निकाला गया।