प्रपोज करने का Azab Gazab तरीका, खेत जोतकर पूछा Will You Marry Me
हर लड़की चाहती है कि कोई उसे इतना प्यार करने वाला हो जो उसके लिए कोई न कोई सरप्राइज दे और उसे खुश रखे. शादी के लिए भी उसका प्रेमी कुछ खास अंदाज में उसे प्रपोज करे.
ज्यादातर तो आपने यही देखा होगा कि प्रेमी अपने घुटनों के बल बैठकर अपने प्यार का इजहार करते हैं और शादी के लिए प्रपोज करते हैं. लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए पूरा खेत ही जोत दे.
जी हां! एक ऐसा ही मामला सामने आया है, इंग्लैंड के डेवोन में जहां रहने वाले एक कृषि इंजीनियर ने अपनी प्रेमिका के लिए शादी का प्रपोजल खेत जोतकर लिखा. और तो और 39 साल के टॉम प्लूम ने इस प्रपोजल के लिए अपनी प्रेमिका जेना स्टिम्पसन के पिता का ही खेत चुना और ऐसा करने से पहले अपने होने वाले ससुर को भी मनाया.
जानकारी के अनुसार टॉम और जेना पिछले 10 साल से रिलेशनशिप में हैं. टॉम के खेत जोतकर शादी के लिए प्रपोज करने के बाद जेना हैरान हो गईं, लेकिन साथ ही काफी उत्साहित भी हुईं. इस बारे में जेना ने कहा कि उनके मंगेतर वैसे तो ज्यादा रोमांटिक नहीं हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ज्यादा ही बड़ा काम कर दिया.
उन्होंने बताया कि खेत पर ‘मैरी मी’ लिखने के बाद टॉम ने मुझे बुलाया और मेरी आंखे बंद कर दीं. जब मैंने अपने आस पास कुछ शोर सुना तो मुझे लगा शायद टॉम कोई नई गाय लेकर आए हैं. लेकिन जब उन्होंने मेरी आंखें खोली तो शादी का प्रपोजल देखकर मैं हैरान हो गई. इस प्रपोजल का जवाब मैंने टॉम को हां में ही दिया.


Post a Comment