Header Ads

आज भी याद है शाहरुख खान को उनके पिता का बिना कुछ बोले आंख बंद करना !


कहते हैं बॉलीवुड में सबसे सुखी इंसान अगर कोई है तो वो हैं शाहरुख खान. उनके पास पैसा, परिवार और फैंस का प्यार सबकुछ है. फिर कौन सी बात है जिसके लिए आज भी उनकी आंखे नम हो जाती हैं

जवाब है उनके माता-पिता, जिन्हें शाहरुख ने बहुत ही कम उम्र में खो दिया था. शाहरुख ने 19 सितम्बर की सुबह अपने पिता को याद करते हुए एक इमोशनल ट्वीट भी किया.

शाहरुख खान ने ट्वीट किया, ’19 सितम्बर, मेरे पिता की तरह मेरा एकमात्र मकसद यही है कि जब तक संभव हो मैं अपने बच्चों का बचपन कायम रख सकूं.

उनके बचपन की शुद्धता पर आंच ना आने दूं.’ ये एक इमोशन ट्वीट उन्होंने अपने पिता के पुण्य तिथि पर किया. जैसा कि सभी जानते हैं कि शाहरुख अपने माता-पिता को आज भी बहुत शिद्दत से याद करते हैं.

दिल्ली के अस्पताल में 15 साल के शाहरुख खान चुपचाप खड़े अपने पिता को देख रहे थे. उनके पिता ताज मोहम्मद खान का तभी निधन हुआ था.

36 साल पहले यानी 19 सितम्बर, 1981 को जब शाहरुख खान के पिता ने अपनी आंखें बंद की, तब उनकी मां और बड़ी बहन को बहुत गहरा सदमा लगा. सोचने की बात ये है कि उस समय 15 साल के शाहरुख खान ने कैसे अपनी मां और बहन को संभाला होगा, ये तो वही जानते होंगे. लेकिन आज भी जब उनके पिता की बात होती है तो शाहरुख के सामने वो रात खड़ी हो जाती है.

एक टॉक शो में शाहरुख खान ने बताया था कि वे अपने माता-पिता के लाडले थे. वे दोनों शाहरुख से बेहद प्यार करते थे और शाहरुख अपने पिता के साथ उनके कैंटीन में जाया करते थे.

साल 1990 में उनकी मां लतीफ फातिमा खान का भी निधन हो गया था. तब शाहरुख दूरदर्शन के सीरियल्स में काम करते थे. शाहरुख की मां कहती थीं कि वे दिलीप कुमार जैसे लगते हैं लेकिन वे अमिताभ बच्चन जैसा एक्टर बनने की प्रेरणा शाहरुख को देती थीं.