50 साल पहले ऐसे दिखता था शेखों का शहर दुबई
दुबई संयुक्त अरब अमीरात का हाईटेक और सबसे आबादी वाला शहर है। ये मिडल ईस्ट का बिजनेस हब ही नहीं, बल्कि पैसेंजर्स और कार्गो के लिए ट्रांसपोर्ट हब भी बन चुका है। हालांकि, 1970 से पहले शेखों के इस शहर के हालात ऐसे नहीं थे। तब दुबई हर लिहाज से काफी पिछड़ा हुआ था। न ऊंची इमारतें थी और न ही सड़कों पर महंगी गाड़ियां दिखती थी। यहां पर हम उस दौर की फोटोज दिखा रहे हैं। तेल के कारोबार ने बनाया रईस...
1960 तक दुबई की इकोनॉमी व्यापार से आने वाले रेवेन्यू पर बेस्ड थी, ऑयल से तब तक वहां के लोग वाकिफ नहीं थे।
- 1966 में जाकर दुबई में तेल का पता चला था, जिसके बाद इंटरनेशनल ऑयल कंपनीज को रियायतें दी गईं।
- शहर में तेल की खोज के साथ ही विदेश कर्मचारियों की बाढ़ सी आ गई। 1969 से पहली बार फ्लो में ऑयल रेवेन्यू आना शुरू हो गया।
- तेल से आने वाले रेवेन्यू से दुबई में डेवलपमेंट शुरू हुआ। हालांकि, रफ्तार तब भी तेज नहीं थी, क्योंकि ऑयल रिजर्व सीमित था और प्रोडक्शन भी धीमा था।
- यहां हम दुबई की १९६०, से लेकर 70 के दौर की ही फोटोज दिखा रहे हैं, जिसमें शहर विकास और ऊंची इमारतों से कोसों दूर नजर आ रहा है।

Post a Comment