उन भाभियों का क्या हुआ जब उनके देवर ही लट्टू हो गये उन पर!
बॉलीवुड में कई कॉन्सेप्ट पर फिल्में बनी हैं. फिर चाहे वो मां-बेटे के रिश्ते पर हो या भक्ति फिल्म हो या फिर किसी प्रेम कहानी का ट्रैंगल हो. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों में के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक भाई को अपने उसके भाई की पसंद की हुई लड़की से प्यार हो जाता है.
भाई के प्यार से मोहब्बत हो गयी
बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जिसमें एक भाई को अपने भाई की गर्लफ्रेंड या जिसे वो पसंद करता है उससे ही प्यार हो जाता है. ऐसे में एक भाई होता है जिसे कुर्बानी देनी पड़ती है और दर्शकों को कई बार कहानी पसंद भी आ जाती है. चलिए बताते हैं उन फिल्मों के बारे में…
1. साजन (1991)
सलमान खान, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित द्वारा अभिनीत फिल्म साजन को लॉरेन्स डिसूजा ने निर्देशित की थी. फिल्म में आकाश (सलमान खान) को पूजा (माधूरी दीक्षित) से प्यार होता है. लेकिन पूजा सागर नाम के शायर (संजय दत्त) से प्यार करती है. इन तीनों के प्यार और बलिदान की कहानी को पर्दे पर दर्शकों ने खूब पसंद किया.
2. ये दिल्लगी (1993)
अक्षय कुमार, सैफ अली खान और काजोल द्वारा अभिनीत फिल्म ये दिल्लगी को नरेश मल्होत्रा ने निर्देशित किया है. फिल्म की कहानी शुरु होती है विक्की (सैफ अली खान) से, जो एक प्लेब्वॉय बोता है जिसका अफेयर सपना (काजोल) नाम की लड़की से चलने लगता है.
सपना से विजय (अक्षय कुमार) भी प्यार करने लगता है बिना ये जाने कि सपना से उसका छोटा भाई प्यार करता है और वो उसी से शादी के बाद अपनी प्लेब्वॉय की इमेज छोड़ सकता है. इसके लिए विजय कुर्बानी देने की कोशिश करता है लेकिन सपना को विजय से प्यार हो जाता है. आगे की कहानी बहुत ही दिलचस्प है लेकिन दर्शकों को ये फिल्म कोई खास पसंद नहीं आई.
3. चल मेरे भाई (2000)
संजय दत्त, सलमान खान और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म चल मेरे भाई को डेविड धवन ने निर्देशित की थी. विक्की ओबरॉय (संजय दत्त) के पीछे पूरा घर पड़ा होता है शादी के लिए, लेकिन विक्की शादी और लड़की से दूर भागता है.
उसके ऑफिस में एक लड़की सपना (करिश्मा कपूर) आती है जिससे विक्की को प्यार हो जाता है. सपना से विक्की का छोटा भाई प्रेम (सलमान खान) भी प्यार करता है. फिल्म की कहानी कुछ ऐसे पड़ाव लाती है कि दोनों भाई एक दूसरे के लिए कुर्बानी देने को तैयार होते हैं लेकिन सपना की मर्जी को जाने बिना. फिल्म दर्शकों को कम इंप्रेस कर पाई थी.
4. दिल्लगी (1999)
दो पंजाबी भार्ई की कहानी है जो एक लड़की पर उनका दिल आ जाता है. रणवीर (सनी देओल) और राजवीर (बॉबी देओल) के बीच फंस जाती है उर्मिला मातोंडकर. इन तीनों की लव स्टोरी को बहुत ही अलग ढंग से दिखाया गया है. जिसमें रणवीर गुड ब्वॉय टाइप होता है और राजवीर बैड ब्वॉय टाइप का है. फिल्म का थीम पंजाबी है जिसे थोड़ा बहुत पसंद किया गया था.
5. प्यार कोई खेल नहीं
आनंद (सनी देओल) नाम का बिजनेसमैन जिसके पीछे पूरा घर पड़ा है शादी के लिए. वे भी शादी करना चाहता है लेकिन उसे कोई लड़की पसंद ही नहीं आती. फिर निशा (महीमा चौधरी) उसके घर गेस्ट बनकर रहने आती है जिससे वो प्यार करने लगता है.
उसी से उसका छोटा भाई सुनील (अपूर्व अग्निहोत्री) भी प्यार करता है और निशा को भी उससे ही प्यार होता है. दोनो की शादी हो जाती है लेकिन सुनील की मौत हो जाने से आनंद निशा से शादी कर लेता है. फिल्म की कहानी थोड़ी घुमावदार है फिर भी कुछ पसंद की गयी थी.
6. मेरे ब्रदर की दुल्हन
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन में कटरीना कैफ, अली जफर और इमरान खान मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में कुश अग्निहोत्री अपने बड़े भाई लव के लिए दुल्हन ढूंढता है.
जिसमें वो डिम्पल (कटरीना कैफ) से मिलता है, जो कुश के क्लासमेट निकल जाती है. शादी फिक्स होने के बाद कुश को डिम्पल से प्यार हो जाता है और डिम्पल को भी कुश से प्यार होता है. फिर मोड़ तब आता है जब लव को डिम्पल पसंद आ जाती है. फिल्म की नई कहानी लोगों को खूब पसंद आई.


Post a Comment