Header Ads

18 की हो चुकीं 'उतरन' की छोटी तपस्या, इंस्टाग्राम पर हैं 38 हजार फॉलोअर्स


उतरन(2008-09) से फेमस हुईं चाइल्ड एक्ट्रेस इशिता पांचाल इन दिनों एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हैं।

टीवी शो 'उतरन'(2008-09) से फेमस हुईं चाइल्ड एक्ट्रेस इशिता पांचाल इन दिनों एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हैं। इशिता ने शो में छोटी तपस्या का रोल प्ले किया था।
उनकी एक्टिंग को शो में काफी पसंद किया गया था। अब 18 साल की हो चुकीं इशिता एक्टिंग वर्ल्ड के दूर हैं और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिंग रहती हैं इशिता...

- इशिता लंबे टाइम से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

- वो अक्सर सेल्फीज, मम्मी और फ्रेंड्स के साथ अपने फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।

- जानकर हैरानी होगी कि एक्टिंग वर्ल्ड से दूर रहने के बाद भी 18 साल की उम्र में उनके इंस्टाग्राम पर 38 हजार फॉलोअर्स हैं।

मां के काफी क्लोज हैं इशिता

- इशिता अपनी मां प्रीति पांचाल से काफी क्लोज हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।

- उनकी मां डॉक्टर हैं।

- इशिता अपनी मम्मी के साथ रियलिटी शो 'मां एक्सचेंज'(2011) में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। - ये शो पॉपुलर इंटरनेशनल रियलिटी शो 'वाइफ स्वाप' का इंडियन वर्जन था।

इन शोज और फिल्मों में काम कर चुकीं इशिता

- इशिता को भले ही 'उतरन' से पहचान मिली। लेकिन उनका टीवी डेब्यू शो 2007 में आया 'अंबर धरा' था।
- आखिरी बार उन्हें 'CID' (2011) में देखा गया था।

- इशिता शोज के अलावा 'एक विवाह ऐसा भी'(2008), 'रामा: द सेवियर'(2010) और 'भूत एंड फ्रेंड्स'(2010) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।