एक दिन में 40 सिगरेट पीती है ये एक्ट्रेस, राजेश खन्ना से अफेयर के बाद भी रह गई अनमैरिड
बॉलीवुड और टीवी में कुछ सेलेब्स हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। ऐसा ही एक नाम है अंजू महेन्द्रू। अंजू जो करती हैं वो डंके की चोट पर करती हैं। वो हमेशा ही अपने एटीट्यूड को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं और उन्हें कभी इसका पछतावा नहीं होता है।
उनका मानना है कि अगर आप एटीट्यूड नहीं दिखाओगे तो सामने वाला दिखाएगा। बता दें एक वक्त पर अंजू का नाम राजेश खन्न के साथ भी जुड़ा था लेकिन राजेश ने अंजू को छोड़ डिंपल का हाथ पकड़ लिया था। अंजू अब छोटे पर्दे पर शो ‘रिश्तों का चक्रव्यूह’ में नजर आ रही हैं। शो और पर्सनल लाइफ पर अंजू से nexa न्यूज़ ने की खास बातचीत...
आप हमेशा ही फिट और खूबसूरत दिखते हो तो आपकी खूबसूरती का राज क्या है?
मेरी सेहत का राज है 40 कप चाय के साथ 40 सिगरेट और हर सुबह चार बजे सोना। मैं सिर्फ चार घंटे सोती हूं। कई लोग मेरे इस लाइफस्टाइल से डरते भी हैं और हमेशा पूछते हैं कि इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होती क्या।
लेकिन मेरे साथ ऐसा बिलकुल नहीं है। मैं कई सालों से ऐसे ही जी रही हूं लेकिन फिर भी फिट हूं। शायद मेरा डीएनए काफी मजबूत है। बाकी मैं ज्यादा फूडी भी नहीं हूं हल्का फुल्का ही खाना पसंद है।
आप सोशल मीडिया पर कितनी एक्टिव रहती हैं?
मैं फेसबुक, ट्विटर हर जगह एक्टिव हूं लेकिन मैं ट्विटर पर कुछ नहीं बोलती। क्योंकि आजकल कुछ बोल दो तो बवाल हो जाता है। ट्विटर पर बोलने की पाबंदी है। बहुत सोच समझ कर कमेंट करना पड़ता है।
अगर हमने किसी विषय पर अपनी राय भी दे दी तो सब दूसरे दिन ही आपके पीछे पड़ जाएंगे। एक बार मैंने ट्विटर पर कुछ लिख दिया था तो मुझे मां बहन की खूब गालियां मिली थीं। तब से मैं ट्विटर को लेकर बेहद सर्तक हूं।
आप कुछ समय से एक्टिंग से गायब थी, कोई खास वजह ?
हां इसके दो कारण है, पहला तो ये कि मुझे अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और दूसरा कि कुछ वक्त पहले मेरी मां का देहांत हुआ था तो मुझे बिलकुल मन नहीं था काम करने का।
लेकिन वक्त के साथ आगे बढ़ना पड़ता है तो जब मुझे शो ‘रिश्तों का चक्रव्यूह’ ऑफर हुआ तो मैंने हां कर दिया। इसमें मेरा रोल अच्छा है।
शो‘रिश्तों का चक्रव्यूह’ में अपने किरदार के बारे में बताएं?
शो ‘रिश्तों का चक्रव्यूह’ में मेरा महारानी का किरदार है और उसका लाल महल से कुछ खास रिश्ता है जो मैं नहीं बता सकती हूं फिलहाल। इस महारानी का इकलौता बेटा है जो अमीरी की वजह से गलत रास्ते पर चला गया है।
हालांकि मैं गलती छुपाती हूं लेकिन महाराजा उसे सुधारना चाहते हैं। फिर महल में एंट्री होती है बनारस की एक गंवार टाइप लड़की की जो सबकी नाक में दम कर देती है। शो में मेरा किरदार पूरी तरह से पॉजिटिव है।
ज्यादातर लोग समय के हिसाब से बदल जाते हैं अपना लाइफ स्टाइल भी बदल देते हैं क्या आपने ऐसा करने की कोशिश की ?
मैं अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना पसंद करती हूं। मुझे इंडस्ट्री में 50 साल से उपर हो गए हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं बूढ़ो जैसे बर्ताव करने लगूं। मुझे जैसे पसंद है, मैं वैसे जीती हूं। मेरे पास 200 स्ट्रीट डॉग हैं जिन्हें मैं रोज खाना खिलाती हूं।
मेरे पास दोस्त है जिनके साथ मैं खूब हंसी मजाक और पार्टी करती हूं। मेरे दोस्तों के लिए मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे खुले रहते हैं और क्या चाहिए लाइफ में। हां मैंने जिंदगी में बहुत कुछ खोया है लेकिन मैं उसको लेकर नहीं बैठती। पूरी मेहनत से काम करती हूं। मैंने एक बार में तीन शोज भी किए हैं।
पिछले कुछ समय से आप फिल्मों से ज्यादा टीवी पर नजर आ रही हैं, कोई खास वजह ?
एक्टिंग को लेकर मैं बहुत ज्यादा लालची नही हूं। मुझे फिल्मों में काम करने से ज्यादा टीवी पर काम करना पंसद है।क्योंकि जब हम किसी टीवी सीरियल से जुड़ते हैं तो एकदम घर जैसा माहौल हो जाता है।
सीरियलों के जरिए मेरी उर्वशी ढोलकिया से बहुत अच्छी दोस्ती हो गई है और वो मेरी पड़ोसन भी हैं। अब ‘रिश्तो के चक्रव्यूह’ में काम के दौरान मेरी नारायणी शास्त्री से अच्छी दोस्ती हो गई है। कहने का मतलब ये है कि जब मैं किसी सीरियल मे काम करती हूं तो उसमे काम करने वालो से इमोशनल अटैचमेंट हो जाता है एक दम घर जैसी फीलिंग आती है।
वहीं सच बात तो ये है कि मैंने कई सीरियल इस लिए भी बीच में ही छोड दिए क्योंकि उस सीरियल में मेरा इस्तेमाल सोफा कुर्सी जैसी सजावटी वस्तुओं की तरह हो रहा था। मैं सीरियल मे काम करना पसंद करती हूं लेकिन साथ ही मुझे अगर लगता है कि मेरी इसमे जरूरत नहीं है तो वह सीरियल मैं छोड़ भी देती हूं।
आपको फिल्म और टीवी पर काम करते हुए कई साल बीत गए हैं?क्या आप अपने अब तक के करियर से संतुष्ट हैं?
हां बिलकुल। मेरी बहुत ज्यादा ख्वाहिश नहीं हैं। एक्टिंग के अलावा भी मेरी लाइफ में बहुत कुछ है। मेरे लिए सबसे बड़ी बात यही है कि पिछले 50 सालों से मैं लगातार काम कर रही हूं।
मजेदार बात है कि मुझे आजतक किसी ने नहीं छोड़ा बल्कि काम नहीं पसंद करने पर मैंने छोड़ा है। एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं।
आप पिछले पचास सालों से फिल्म और टीवी क्षेत्र से जुड़ी है आप पहले और आज के फिल्म निर्माण में क्या फर्क महसूस करती हैं?
एक्टिंग के हिसाब से ज्यादा फर्क नहीं है। लेकिन जनरेशन गैप काफी आ गया है। आज सोच बदली है। अब इमोशन से ज्यादा एक्शन का तड़का चलता है। पहले के मुकाबले में तकनीक काफी बदल गई है। अब लोग प्रोफेशनल ज्यादा और इमोशनल कम हैं।
आपने शादी नही की । क्या आपको कभी अकेलापन खलता है?
एक गाने की पक्तियां है कभी किसी को मुक्कमल जहां नहीं मिलता, कहीं जमीं तो कही आसमां नहीं मिलता। ये लाइन्स मुझ पर पूरी तरह सूट करती हैं। मैंने शादी नही की।
क्योकि मैं जैसी शादी चाहती थी वो नहीं हुई। शायद मेरी जिंदगी में सुहागन होना नही लिखा था। मेरा मानना है जो नसीब मे होता है वो ही मिलता है। लिहाजा अगर हम जो चाहते हैं वो ना मिले तो उसे लेकर रोने पीटने के बजाय जिंदगी मे आगे बढने में ही समझदारी है।


Post a Comment