Header Ads

स्क्रीनिंग में शॉर्ट ड्रेस में पहुंची संजय दत्त की 'बेटी', ये सेलेब्स भी आए नजर


 फरहान अख्तर और डायना पेंटी की अपकमिंग मूवी 'लखनऊ सेंट्रल' की स्क्रीनिंग बीते रोज मुंबई में हुई। इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। फिल्म 'भूमि' में संजय दत्त की ऑन्स्क्रीन बेटी का रोल प्ले कर रहीं अदिति राव हैदरी के अलावा क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर भी वाइफ और बेटी सारा के साथ पहुंचे। ये सेलेब्स भी पहुंचे...


- इनके अलावा तापसी पन्नू, कृति सेनन, रिचा चड्ढा, आयुष्मान खुराना, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, दीया मिर्जा और उनके हसबैंड साहिल संघा, सोफी चौधरी, राधिका आप्टे, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और गोल्डी बहल जैसे सेलेब्रिटी पहुंचे।

ऐसी है 'लखनऊ सेंट्रल' की कहानी...


फिल्म मुरादाबाद के किशन गिरोत्रा नाम के एक युवक की कहानी है जो बड़ा भोजपुरी सिंगर बनना चाहता है लेकिन एक खून के इल्जाम के चलते वो लखनऊ की सेंट्रल जेल पहुंच जाता है। जेल में एनजीओ वर्कर गायत्री कश्यप (डायना पेंटी) एक कॉम्पटीशन के लिए कैदियों का म्यूजिक बैंड बनाना चाहती हैं। इसके लिए किशन 4 और कैदियों को अपने साथ जोड़ लेता है। इस फिल्म में डायना पेंटी, दीपक डोबरियाल, रोनित रॉय और पंजाबी एक्टर-सिंगर गिप्पी ग्रेवाल भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने कैमियो किया है। फिल्म को निखिल अडवाणी ने प्रोड्यूस और रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है।