Header Ads

120 रु. कमाने के लिए रेस्टोरेंट में काम करती थीं मोनालिसा, ऐसे बनी एक्ट्रेस



. रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' में हिस्सा लेने के बाद अंतरा बिस्वास यानी मोनालिसा ने घर-घर में पहचान बना ली है। इस रियलिटी शो के बाद न केवल मोनालिसा की प्रोफेशनल लाइफ बदली है, बल्कि पर्सनली भी उनमें बहुत बदलाव आया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि १००, से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं मोनालिसा कभी 120 रुपए रोज कमाने के लिए एक रेस्टोरेंट में बतौर होस्टेस काम किया करती थीं। खास बात यह है कि उस वक्त उनकी उम्र महज 15 साल थी। फैमिली को सपोर्ट करने के लिए करना पड़ा था रेस्टोरेंट में काम...




"मैंने एक्ट्रेस बनने से पहले अपनी जिंदगी में बहुत मुश्किल वक्त देखा है। मेरा पहला जॉब कोलकाता के एक रेस्टोरेंट में बतौर होस्टेस था। उस वक्त मैंने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई पूरी की थी और मुझे फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट करने के लिए यह जॉब करना पड़ा।"


- "मेरे पापा एक ट्रेवल एजेंसी में थे। लेकिन उन्हें बिजनेस में तगड़ा घाटा लगा। जाहिरतौर पर हमें खाने-पीने के लिए पैसों की जरूरत थी। इसलिए मैंने परिवार की जिम्मेदारी खुद पर लेने का फैसला लिया।"


 मोनालिसा के मुताबिक, जब कोलकाता के विनीत रेस्टोरेंट में बतौर होस्टेस काम करती थीं, तब उन्हें 120 रुपए प्रतिदिन मिलता था। यहां उन्होंने 8 महीने तक काम किया।


- बाद में उन्होंने ताज बंगाल में बतौर गेस्ट एग्जीक्यूटिव रिलेशनशिप (GRE) काम किया और 170 रुपए प्रतिदिन की कमाई की। यहां