Header Ads

राखी के विवादित बोल, GST का मतलब में मस्ती


बॉलीवुड में हमेशा ही अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की तेज तर्रार आईटम गर्ल राखी सावंत एक बार फिर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में आ गयी है.

राखी का ये बयान आया सरकार द्वारा GST को पूरे देश में लागू करने के बाद. दरअसल सभी जानते है कि पूरे देश में 1 जुलाई के बाद में GST लागू कर दिया गया है.

जिसके लेकर सर्कार भी काफी गंभीर है. लेकिन आइटम गर्ल राखी सावंत इस बात पर भी अपने विवादित बोलो को बोलने से नहीं चुकी. राखी ने GST पर कमेंट करते हुए कहा कि GST का मतलब उन्हें लगा कि मस्ती’.

 दरअसल हाल ही में एक GST को लेकर राखी से उनकी राय पूछी गई तो राखी ने कहा कि मेरे इस पर राय देने या न देने से क्या फर्क पड़ता है. राखी ने आगे कहा कि पहले उन्हें लगा कि GST का मतलब  मस्ती है. लेकिन इसका सही मतलब मुझे बाद में पता चला.

आपको बता दे कि जिस समय राखी ने ये बयान दिया उस समय मिडिया भी उन्हें इस बात के लिए उकसा रही थी. इसके जवाब में राखी ने मिडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आपको TRP क्यों दू. आपको बता दे कि इससे पहले भी राखी कई बार अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रह चुकी है.

कुछ दिन पहले उन्होंने वाल्मीकि जी पर भी विवादित कमेंट करे थे. जिसके बाद उनपर केस भी दर्ज किया गया था.और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. वही थोड़े समय पहले राखी मोदी जी के प्रिंट वाली ड्रेस पहनकर भी सुर्खियों में आई थी. ऐसे में अब राखी का ये विवादित बयान एक बार फिर सुर्खियों में आने के लिए ही लग रह है.