Header Ads

बेटी ने अपने अंदाज में माँ को बताया सेक्स अनुभव


क्या आपने कभी अपनी माँ से शारीरिक संबंध को लेकर खुलकर बात की है? या फिर आप कभी ऐसा कर पाओगे? अगर आपका जवाब नहीं है तो फिर आपको यह वीडियो जरूर देखना चाहिए। इस वीडियो में हनीमून से लौटी एक बेटी अपनी माँ को बेडरूम की छोटी-छोटी बातें खुलकर बताती है, लेकिन एक नए अंदाज में।

 9 जुलाई को इस वीडियो को यूट्यूब पर ‘खाने में क्या है’ नाम से अपलोड किया गया है। BLUSH नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किए गए इस वीडियो को इतने कम समय में ही 11 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। वीडियो लोगों को खासा पसंद आ रहा है।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे लड़की किचन में कूकर की सीटी लगने, कड़ाही में मसाले भुनने के तरीके को शारीरिक संबंध से जोड़ते हुए अपनी माँ को समझती है। बेटी मां को अपने ऑर्गेज्म के बारे में भी बताती है।

 इस वीडियो में बेटी मेड के सामने ही अपनी माँ से शारीरिक संबंधों को लेकर खुलकर बात करती है। इस दौरान वह अपनी को भी समझती है कि कैसे अपनी पसंद का भी ख्याल रखना चाहिए। वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे बेटी ने यौन संबंध की सारी प्रक्रियाओं को बड़े संस्‍कारी तरीके से समझा दिया।

गौरतलब है कि हमारे समाज में मां और बेटी के बीच इस तरह की बातचीत नहीं होती है। इस वीडियो की स्क्रिप्ट आकंक्षा सेदा और राधिका आनंद ने लिखा है,

जबकि डायरेक्ट भी आकंक्षा ने ही किया है। वीडियो के आखिर में मां अपनी बेटी के साथ हंसती है और मेड भी दोनों की बातचीत में हिस्सा लेती है। देखें पूरा वीडियो।