'बिग बॉस' कंटेस्टेंट लोकेश कुमारी ने घटाया वजन, बदले लुक में दिखी फिट
'बिग बॉस-10' में नजर आईं लोकेश कुमारी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। ट्रांसफॉर्मेशन को बाद वो अक्सर अपने फोटोज यहां पोस्ट करती रहती हैं।
हाल ही में लोकेश के कुछ न्यू फोटोज सामने आए हैं जिसमें ना सिर्फ उनका फैट काफी कम लग रहा है बल्कि को एकदम फिट नजर आ रही हैं।
बता दें, लोकेश लंबे टाइम से अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। वो अक्सर सोशल हैंडल पर जिम में वर्कआउट करते हुए वीडियोज भी पोस्ट करती रहती हैं। सलमान की फेवरेट कंटेंस्टेंट्स में थीं लोकेश...
- 'बिग बॉस' में इंडिया वालों को रिप्रजेंट करने वाली लोकेश होस्ट की फेवरेट कंटेस्टेंट में से एक रही हैं।
- लोकेश इस रियलिटी शो के बाद खासी फेमस हुईं थी।
- शो से बाहर हो जाने के बाद उन्होंने अपने लुक पर काफी काम किया और मेकओवर करवाया था।
- 26 साल की लोकेश दिल्ली की रहने वाली हैं।
- बता दें, 24 मार्च, 1991 को जन्मीं लोकेश को गाना गाने, डांस करने के अलावा ट्रेवलिंग का बेहद शौक है। उन्होंने इकॉनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है।


Post a Comment