Header Ads

कंपनियां तैयार रहें, भारत से हो सकती है कारोबार को लेकर जंग: चीनी मीडिया


 चीनी मीडिया का कहना है कि अब भारत और उसके बीच कारोबार को लेकर जंग हो सकती है। दरअसल भारत सरकार ने चीन के 93 प्रोडक्ट्स पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा दी है। बता दें कि 16 जून से सिक्किम सेक्टर में स्थित डोकलाम पर विवाद जारी है। यहीं चीन और भारत की सेनाएं आमने-सामने हैं। आने वाले खतरे के लिए तैयार रहें चीनी फर्म्स...


-न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि चीनी कंपनियों को आने वाले दिनों में किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

- चीन ने भारत को धमकी भी दी है कि उसके प्रोडक्ट्स को लेकर जो फैसला लिया गया है, भारत को उसके लिए नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।

- आर्टिकल में लिखा है, "चीन आसानी से भारत के प्रोडक्ट्स पर बैन लगा सकता है। लेकिन हमें ऐसा करना ठीक नहीं लगता।"

- "तनाव के हालात के बीच चीन टेम्परेरी रूप से भारत के इन्वेस्टमेंट या फिर इकोनॉमिक कोऑपरेशन प्रोजेक्ट्स को विराम दे सकता है

 चीन स्थित भारतीय एम्बेसी से मिले आंकड़ों के मुताबिक, भारत का एक्सपोर्ट 12.3% सालाना तक गिरकर 11.75 बिलियन डॉलर रह गया है, वहीं से चीन से इम्पोर्ट बढ़कर 59 बिलियन डॉलर हो गया है।

- भारत की कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक, चीन के साथ कारोबारी घाटा पिछले साल बढ़कर 52 बिलियन डॉलर हो गया था, जबकि दोनों देशों के बीच व्यापार 70 बिलियन डॉलर का कारोबार होता है।

- एक अन्य अखबार 'चाइना डेली' ने भी लिखा है कि भारत द्वारा चीनी सामान का बहिष्कार करना भारी पड़ेगा।


 भारत ने चीन से सटे सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के 1400 किलोमीटर लंबे साइनो-इंडिया बॉर्डर पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। सरकार के मुताबिक, देश की पूर्वी सरहद पर फौज के लिए अलर्ट लेवल बढ़ा दिया गया है।

- भारत का कहना है कि चीन हमारे इलाके में घुसपैठ कर रहा है। वहां भारत के 350 सैनिक जमे हुए हैं। बता दें कि डोकलाम भारत-चीन-भूटान का ट्रायजंक्शन है।

- "ईस्टर्न इलाके के सेंसिटिव इलाके में सुकना बेस्ड 33 कॉर्प्स, अरुणाचल और आसाम बेस्ड 3-4 कॉर्प्स प्रोटेक्शन की जिम्मेदारी दी गई है।" इस बारे में अफसर ने कोई जानकारी नहीं दी कि कितने सैनिक बढ़ाए गए हैं। अफसर ने ऑपरेशनल मूव होने के चलते ये जानकारी देने से इनकार कर दिया।

ये विवाद 16 जून को तब शुरू हुआ था, जब इंडियन ट्रूप्स ने डोकलाम एरिया में चीन के सैनिकों को सड़क बनाने से रोक दिया था। हालांकि चीन का कहना है कि वह अपने इलाके में सड़क बना रहा है।

- इस एरिया का भारत में नाम डोका ला है जबकि भूटान में इसे डोकलाम कहा जाता है। चीन दावा करता है कि ये उसके डोंगलांग रीजन का हिस्सा है। भारत-चीन का जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक 3488 किलोमीटर लंबा बॉर्डर है। इसका 220 किलोमीटर हिस्सा सिक्किम में आता है।

- नई दिल्ली ने चीन से कहा है कि चीन के सड़क बनाने से इलाके की मौजूदा स्थिति में अहम बदलाव आएगा, भारत की सिक्युरिटी के लिए ये गंभीर चिंता का विषय है। रोड लिंक से चीन को भारत पर एक बड़ी मिलिट्री एडवान्टेज हासिल होगी। इससे नॉर्थइस्टर्न स्टेट्स को भारत से जोड़ने वाला कॉरिडोर चीन की जद में आ जाएगा।