Header Ads

इस प्लेयर के घर ट्रकों से भरकर आते हैं अरबों रुपए, नोट बिछाकर सोता है


अल्टीमेट फाइटिंग के अनडिसप्यूटेड किंग फ्लॉयड मेवेदर के पास इतना पैसा कि कई बार बैंक से नोट लाने में उन्हें एक ट्रक का इस्तेमाल करना पड़ता है। जी हां, ४१७१, करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी रखने वाले मेवेदर को अपने बैंक बैलेंस और कैश से बेहद प्यार है और खर्च भी ऐसे कि होश उड़ा दें। वे एक बार में खर्चे के लिए कई अरब रुपए निकालते हैं। कैश को लेकर वे इतने क्रेजी हो चुके हैं कि हर वक्त कई करोड़ों रुपए अपने आसपास फैलाकर रखते हैं। सोते भी हैं नोटों पर...


- मेवेदर हर वक्त करोड़ों रुपए अपने आसपास रखते हैं, चाहे वे खाना खा रहे हों, कार में चल रहे हों, प्लेन ट्रेवल कर रहे हों या फिर बिस्तर पर हो वे हमेशा करोड़ों रुपए का कैश आसपास रखते हैं। कई बार स्ट्रिप क्लब पर लाखों डॉलर्स हवा में उड़ाकर आ जाते हैं उनकी इस हरकत को देख कई लोग उन्हें सनकी भी कहती हैं।


आपको बता दें कि मेवेदर की अगली फाइट 26 अगस्त को अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) के बादशाह कोनोर मैक्ग्रिगोर से होगी।

-12 राउंड तक चलने वाले इस मुकाबले को पिछली फाइट से भी ज्यादा महंगा बॉक्सिंग मुकाबला माना जा रहा है। इसमें 1161 करोड़ रुपए दांव पर होंगे। सूत्रों के मुताबिक मुकाबले का नतीजा कुछ भी हो मेवेदर को 645 करोड़ रुपए और मैक्ग्रिगोर को 516 करोड़ रुपए मिलेंगे।