Header Ads

बच्चों के साथ स्मोकिंग की फोटोज हुईं वायरल, मिल रहे ऐसे कमेंट्स


बच्चों के साथ स्मोकिंग की ये फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हैं, जिन्हें लेकर लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है। हालांकि, फोटोज में दिखाई दे रहे बच्चे और इनके साथ नजर आ रहे लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।

इस फोटो में नजर आ रही महिला को कुछ यूजर्स बच्चे की मां होने का दावा कर रहे हैं। वहीं, अन्य फोटो में करीब डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट पिलाते हुए दिखाया जा रहा है तो एक फोटो में करीब चार साल का बच्च सिगरेट पीते हुए नजर आ रहा है।आ रहे हैं ऐसे कमेंट्स

- वेनेता नाम की एक यूजर ने लिखा है - ‘ओ माय गॉड, ये लोग इनके पैरेंट्स तो नहीं हो सकते। अगर ऐसा है तो इन पर लानत है।’

- सोफी नाम की एक यूजर ने लिखा है - ‘अब तक पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। यह बहुत संगीन मामला है।’

- वहीं, मैड्रिन नाम के एक यूजर ने लिखा है कि अगर ये इनके पैरेंट्स न भी हों तब भी इन पर लानत है। यह मासूम बच्चों के साथ अत्याचार है और इनके तुरंत लॉकअप में डाल दिया जाना चाहिए।