Header Ads

अमृता नहीं चाहतीं कि बेटी सारा मेल फ्रेंड्स के साथ घूमे, बताई ये वजह



 सैफ अली खान की बेटी सारा का नाम अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ जोड़ा जाता रहा है। कई बार दोनों साथ में भी नजर आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृता को बेटी सारा का मेल फ्रेंड्स के साथ घूमना-फिरना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। यही वजह है कि उन्होंने सारा से साफ कह दिया है कि मेल फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट करना बंद कर दें। दरअसल, अमृता नहीं चाहती हैं कि उनकी बेटी का नाम किसी भी गलत वजह से चर्चा में आए।


पटौदी फैमिली के एक क्लोज सोर्स के मुताबिक, बॉलीवुड के स्टारकिड्स ज्यादातर लिंक अप और दूसरी वजहों से चर्चा में रहते हैं। ऐसे में अमृता ने बेटी सारा को साफ शब्दों में किसी भी तरह के लिंक अप से दूर रहने की हिदायत दी है ताकि सारा अपनी अपकमिंग मूवी 'केदारनाथ' से डेब्यू को लेकर किसी भी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी में ना फंसें। साथ ही वो अपनी फिल्म को बेहतर तरीके से प्रमोट कर सकें। बता दें कि सारा अली खान अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू कर रही हैं। इसमें उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं।

श्रीदेवी भी अपनी बेटी को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं। नवंबर, 2016 में उन्होंने जाह्नवी के लिए 'नो ब्वॉयफ्रेंड' रूल बनाया था। इसके पीछे श्रीदेवी ने जो वजह बताई, वो ये थी कि कुछ वक्त पहले जाह्नवी की ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ किस करती हुई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। पार्टी के दौरान ली गई इस फोटो में जाह्नवी और शिखर एक दूसरे के बेहद करीब और किस करते नजर आए थे। श्रीदेवी ने जाह्नवी से साफ कहा था कि वो ब्वॉयफ्रेंड से दूर रहें और किसी भी तरह का कोई ब्वॉयफ्रेंड न रहे। वैसे, बाद में श्रीदेवी ने ये भी कहा था कि वो चाहती हैं कि उनकी बेटी फिल्मों में काम करने के बजाय घर बसा ले तो ज्यादा बेहतर होगा। बता दें कि श्रीदेवी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक से डेब्यू कर रही हैं।


एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था- सारा कोलंबिया यूनिवर्सिटी की ब्रिलियंट स्टूडेंट्स में से एक थी, लेकिन वो हमेशा से ही फिल्मों में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड रहती है। हालांकि इसका दोष मैं किसे दूं। एक्टिंग तो उसके जींस में ही है। एक बार हम फर्स्ट वर्ल्ड टूर पर साथ गए थे। वहां मैंने देखा कि सारा बैकस्टेज से एक्टर्स को डांस करते हुए देख रही थी। मुझे लगता है कि तभी उसने यह डिसाइड कर लिया था कि उसे करना क्या है। अगर वह अपना प्रोफेशन मुझसे डिस्कस करे तो उसे खुद एक ओपिनियन मिलेगा लेकिन ये उसका डिसीजन है कि उसे करना क्या है।


इससे पहले सारा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि मैं काफी एक्साइटेड हूं। मेरे और सारा के बीच काफी अच्छे रिलेशन हैं। मैं सारा का गाइड, फ्रेंड और फिलॉसफर हूं। हालांकि हम दोनों आपस में काफी बातें डिस्कस करते हैं। जब हम हॉलिडे पर इटली गए तो उस दौरान हमने आर्ट, लाइफ और फिल्मों को लेकर भी काफी बातचीत की। मैं उसे काफी एडवाइस देता हूं। मैं कहता हूं कि ये चीजें नोट डाउन करो और उन पर अमल करना सीखो। जब मैं पहली बार मुंबई आया तो तुम्हारी मां (अमृता) ने भी मुझे यही सिखाया था।

सारा के डेब्यू को लेकर करीना ने कुछ दिनों पहले कहा था- सारा अभी काफी यंग हैं और फिल्मों में उनका ब्राइट करियर है। मैं श्योर हूं कि सारा सुप्रीमली टैलेंटेड है। एक्टिंग तो उनके जीन्स में है। वो देखने में भी काफी खूबसूरत हैं और मुझे पूरा यकीन है कि वो अपनी ब्यूटी और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में धूम मचा देंगी।