4 लड़कों ने बनाई बिना पेट्रोल-डीजल वाली कार, हवा से पकड़ती है रफ्तार
गुजरात में होने वाले अविष्कार देश में हमेशा चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही शहर के चार इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने हवा से चलने वाली कार का अविष्कार किया है। चारों स्टूडेंट शहर के पंचमहल कॉलेज से बीई के लास्ट सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रों के मुताबिक ये कार कम खर्चे में तैयार हुई है और इस कार को 60 की स्पीड तक चलाया जा सकता है। कहां से आया आइडिया...
- कॉलेज के लास्ट सेमेस्टर के छात्रों को एक प्रोजेक्ट तैयार करना था। यह प्रोजेक्ट IPD(USer defined project)के तहत बनाना था।
- चारों ने इसी आधार पर हवा से चलने वाली कार डिजाइन किया। इसके लिए चारों दोस्त दर्शन शाह, जसवानी नितेश, मोहम्मद रियाज और वोरा तलह ने सर्च किया।
- चारों स्टूडेंट के मुताबिक एयर ड्राइवन वाइंड कार को फ्यूचर और फ्यूल की कमी को देखते हुए तैयार किया गया है।
- इस प्रोजेक्ट को 10 महीनें में पूरा किया गया है। हर छोटे छोटे टेक्निकल इंफोर्मेंश और आइडिया को ध्यान में रखा गया।
- इस कार में एक डायनमिस्म सिस्टम लगा हुआ है जो मेकेनिकल पावर को इलेक्ट्रिक पावर में कन्वर्ट करते हैं।
- कार 12 वॉट के पावर से स्टार्ट होती है और 20 की स्पीड तक चलती है। 20 की गति के बाद, प्रोपेलर सामने भाग से जुड़कर अपने आप बदल जाता है। इसके बाद डायनिस्म सिस्टम से बैटरी को चार्ज करता है।
इस कार में किसी भी तरह का फ्यूल यूज नहीं किया जाता है।
- कार सिंगल बैटरी से स्टार्ट होकर 20 तक की स्पीड पकड़ लेती है।
- यह कार ४०, से 50 हजार में तैयार हो जाएगी।
- इस कार में 3 लोग बैठ सकते हैं।
- इस कार में लगी बैटरी लंबे समय तक चली जा सकती है क्योंकि बैटरी वाइंड पावर से चार्ज हो सकती है।

Post a Comment