Header Ads

फेक नहीं, 100% असली है परफेक्ट टाइमिंग में क्लिक हुईं ये Photos


तस्वीरें खींचने के लिए हमेशा टाइमिंग और एंगल की जरूरत होती है। परफेक्ट टाइमिंग और सही एंगल फोटो को बेहतर बनाता है। कुछ तस्वीरें प्लानिंग को ध्यान में रखकर खींची जाती हैं। लेकिन कई बार बिना किसी टाइमिंग और एंगल के खींची गई तस्वीरें अचरज पैदा करने वाली होती हैं। पहली नजर में इन्हें देखने के बाद यही लगता है कि यह फेक है या फिर इसमें फोटोशॉप का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन, जब आप इन्हें गौर से देखेंगे तो इसकी सच्चाई समझ में आ जाएगी।

इस तस्वीर को देखने के बाद कोई भी धोखा जाए। पहली बार में देखने के बाद यही लगता है कि एक व्यक्ति कुत्ते के टांगों के बीच अपना सिर फंसा रखा है। लेकिन जरा गौर से देखिए, कुत्ता शख्स के बगल में इस तरह से खड़ा है कि उसका चेहरा छिप गया है। इसी दौरान किसी ने यह फोटो क्लिक कर ली और परफेक्ट टाइमिंग का बेजोड़ नमूना आपके सामने है।