Header Ads

आपके फोन में भी हैं डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट, तो ये है हटाने का आसान तरीका

यूजर अपने एंड्रॉइड फोन से इन कॉन्ट्रैक्ट को आसानी से रिमूव कर सकता है।

स्मार्टफोन की फोन बुक में कई बार गलती से कुछ कॉन्ट्रैक्ट दो या ज्यादा बार सेव हो जाते हैं। कई बार ये कॉन्ट्रैक्ट अलग नाम से हो सकते हैं। डुप्लिकेट कॉन्ट्रैक्ट की प्रॉब्लम कई यूजर्स के साथ होती है। सबसे बड़ी बात है कि यूजर को ही पता नहीं होता है कि उसकी फोन बुक में कितने कॉन्ट्रैक्ट डुप्लिकेट हैं। हालांकि, इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के कई तरीके हैं। यूजर अपने एंड्रॉइड फोन से इन कॉन्ट्रैक्ट को आसानी से रिमूव कर सकता है।

1. गूगल कॉन्ट्रैक्ट की मदद से
एंड्रॉइड यूजर को प्ले स्टोर से ऐप्स इन्स्टॉल करने के लिए जीमेल का यूज करना होता है। जीमेल से लॉगइन करने पर फोन के सभी फोन नंबर्स गूगल कॉन्ट्रैक्ट पर भी सेव हो जाते हैं। यदि आपके कोई कॉन्ट्रैक्ट डुप्लिकेट हैं तो यहां से उन्हें डिलीट या मर्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको contacts.google.com पर जाना होगा। यहां मेन्यू बार में डुप्लिकेट्स का ऑप्शन होता है। यहां जाकर कॉन्टैक्ट को मर्ज किया जा सकता है। गूगल कॉन्टैक्ट का एक फायदा ये भी है कि फोन गुम हो जाने पर यहां से कॉन्टैक्ट रिस्टोर कर सकते हैं।


2. फोन कॉन्टैक्ट से
डुप्लिकेट कॉन्टैक्ट को फोन कॉन्टैक्ट की सेटिंग में जाकर भी रिमूव या मर्ज कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को सबसे पहले फोन बुक में जाना होगा। यहां पर सेटिंग या मोर के ऑप्शन में जाकर डुप्लिकेट का ऑप्शन मिल जाता है। यहां चार डुप्लिकेट कैटेगरी होती हैं। जिनमें कॉन्टैक्ट, फोन, ईमेल्स और नेम होती हैं। यूजर यहां से सभी को मर्ज कर सकता है।

3. ऐप की मदद से
गूगल प्ले स्टोर पर डुप्लिकेट कॉन्टैक्ट को मर्ज, रिमूव या कॉपी करने के लिए कई ऐप्स दिए गए हैं। यहां पर duplicates contacts के नाम से सर्च करने पर ढेर सारे ऐप्स आ जाते हैं। इन ऐप्स को फोन में इन्स्टॉल करके यूजर डुप्लिकेट कॉन्टैक्ट को आसानी से डिलीट कर सकता है।