Header Ads

सोशल मीडिया पर वायरल हुई छात्राओ और शिक्षक की आपत्तिजनक फोटोज, गाँव में बवाल


एक शिक्षक और छात्र का रिश्ता बड़ा ही पावन होता है और भारतीय सभ्यता तो इसे और भी आदरणीय बनाती है लेकिन कुछ लोग इस रिश्ते में भी अपनी हवस को आग देने से नही चूकते है।

जिससे पूरी शिक्षक बिरादरी शर्मसार होती है और लोग शिक्षको पर भरोसा भी नही कर पाते है। आपको बता दे कि ये सारा मामला असम के काटलीचेरा गाँव का है जहां की एक स्कूल के शिक्षक की छात्राओं के साथ गंदी फोटोज वायरल हुई है।

इस शिक्षक का नाम फैजुद्दीन लश्कर है और ये वही पर लम्बे समय से पढ़ा रहा है अब से कुछ ही दिन पहले फैजुद्दीन ने अपनी छात्राओं को गलत ढंग से अपने शरीर के साथ इस्तेमाल करते हुए आपत्तिजनक फोटोज ली और उसके बाद उसने उन्हें अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया जिसके बाद से ये फोटोज वायरल हो रही है।

ये फोटोज वायरल होते होते अभिभावकों तक भी जा पहुँची जिसे देखकर के उनके होश उड़ गये क्योंकि इस फोटो में उनकी बेटी के साथ एक स्कूल का शिक्षक गंदी हरकते करता  हुआ दिखाई पड़ रहा था। फोटोज पूरे गाँव ही नही देश भर में फ़ैल चुकी थी

जिसके बाद शिक्षक को सबक सिखाना जरूरी थी तो गाँव वालो ने पुलिस स्टेशन में जाकर रिपोर्ट लिखवाई लेकिन अब ग्रामवासी आरोप लगा रहे है कि वहां का पुलिस अधिकारी मोनिरूल इस्लाम उसे बचाने की फिराक में लगा हुआ है।

आपको ये जानना भी जरूरी है इस शिक्षक की भीड़ ने अब से कुछ ही समय एक लडकी से यौन शोषण के मामले में पिटाई कर दी थी और अब तक ये मामला शांत भी नही हुआ था कि स्कूल में रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया।

 हालांकि कहा जा रहा है कि ये फोटोज उस शिक्षक ने खुद खिंचवाए और सोशल मीडिया पर डाले, इसका उद्देश्य क्या था? अभी तक साफ़ नही हो पाया है।