इन सुपरस्टार्स की जिन्दगी ड्रग्स की वजह से बर्बाद हो गयी
नशा कैसा भी हो? इंसान की जिन्दगी को बर्बाद करके ही दम लेता है और ऐसा ही हुआ है कई बड़े बड़े सितारों के साथ भी जिन्होंने अपने शरीर में ड्रग इतनी मात्रा में भर ली कि उनकी जिन्दगी ही खराब हो गयी या फिर उनके करियर को बड़ा धक्का पहुंचा चलिए जानते है इन सितारों के बारे में।
1. हनी सिंह
हनी सिंह अपने नशे की लत से खुद भी बहुत परेशान है क्योंकि उन्होंने अपने नशे के चलते कई जगहों पर कोंसर्ट भी खराब किये है लेकिन वो शराब और ड्रग का चक्कर छोड़ ही नही पा रहे है।
2. मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला अपने वक्त में सबसे पोपुलर ऐक्ट्रेसेस में से एक थी लेकिन एक समय के बाद उनका करियर ग्राफ काफी नीचे आ गया जिसके बाद वो नशे की लत में लग गयी और उनका करियर पूरी तरह से खराब हो गया जिसके बाद वो कभी फ़िल्मी दुनिया में दिखी ही नही।
3. फरदीन खान
फरदीन खान अपने जमान के सबसे स्मार्ट और हेंडसम एक्टर हुआ करते थे लेकिन वो धीरे धीरे नशे की लत में पड़ गये जिसके बाद वो एक बार तो कोकीन खरीदते हुए धरे गये और उनका करियर धीरे धीर खत्म हो गया और उनके सारे बड़े ताल्लुकात खत्म हो गये।
4. परवीन बाबी
एक समय में महेश भट्ट के दिल की धडकन कही जाने वाली प्रवीण का रिश्ता जब महेश से टूट गया तो वो खुद भी बुरी तरह से टूट गयी और आखिर में उन्होंने नशे का सहारा ले लिया और आखिर तक नशे में ही डूबी रही।
5. संजय दत्त
अपनी माँ की मौत का सदमा संजय दत्त बर्दाश्त नही कर पाये और आखिर में वो नशे के आदि हो गये जिसके बाद ड्रग्स केस में उन्हें जेल का सामना भी करना पड़ा लेकिन आखिर में उन्होंने चिकित्सा ली और खुदको ड्रग्स के जाल से आजाद कर लिया।


Post a Comment