बेटी करती थी पड़ोसी से प्यार, हत्या के बाद मां ने लाश के साथ किया था ये सलूक
भिवानी के जमालपुर गांव में एक साल पहले एक 12वीं क्लास की स्टूडेंट के साथ ऑनर किलिंग के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक लड़की की मां को गिरफ्तार किया है। बता दें कि लड़की के परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर उसके शव को एक अन्य युवक की जलती हुई चिता पर तेल डालकर जला दिया था।क्या है पूरा मामला...
- महिला पर आरोप हैं कि सुनीता ने अपनी ही बेटी को जहर देकर मौत की नींद सुला दिया था। इस आरोप में पुलिस ने 10 नामजद आरोपियों में से पांच को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन लड़की की मां करीब एक साल से फरार चल रही थी।
- गौरतलब कि १२,वीं क्लास की स्टूडेंट पूजा मार्च २०१६, में पड़ोस के ही एक लड़के के साथ ७,8 दिन तक घर से लापता थी। जब वो दोनों घर वापस आए तो लड़की के परिजनों ने काफी पूछताछ की। कई दिनों बाद पूरी बात का उन्हें पता चला। इसके बाद करीब दो-तीन महीने बाद पूजा की मां सुनीता ने अन्य १०, लोगों के साथ मिलकर उसकी जहर देकर हत्या कर दी।
- गौरतलब है कि परिजनों द्वारा शव खुर्दबुर्द कर सभी सबूत मिटाने के लिए उसकी चिता को २७, जून २०१७, को उसी दिन मृतक नरेश की चिता में तेल छिड़क कर जला दिया।
- नरेश की खेत में मौत हो गई थी। नरेश का सुबह 10 बजे अंतिम संस्कार किया गया था। उसी चिता में पूजा के शव को दोपहर एक बजे जला दिया गया।
- मामले में कोई शिकायत ना मिलने व सबूत मिटाने के बाद पुलिस को पूरे मामले की मुखबिरी मिली। जिसके आधार पर जांच के बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ।
बवानीखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि पड़ोस के लड़के के साथ ७,8 दिन घर से लापता होने पर पूजा के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी।
- बवानीखेड़ा थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि शव को खुर्दबुर्द करने के लिए परिजनों ने लड़की के शव के गांव के श्मशानघाट में जल रही एक अन्य चिता में जला दिया था।
- उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 नामजद लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और अब लड़की मां, जो एक साल से फरार चल रही थी उसे भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है।''

Post a Comment