इस विराने व्दीप मे 50 टन से जादा वजनी विशाल इंसानी अधुरी मुर्तिया जिन्हे एलियन
विरान व्दीप ये विरान दिखनेवाला व्दीप जिसका नाम इस्टर है. ये व्दीप दक्षिण अमेरीकाके चिलीसे लगभग 3000 मील दुरी पर है जाे अाज भी पहले जैसाही है. इसमे हजाराे साेलाेसे अाज भी काेई बदलाव नही हुअा. इस्टर व्दीप प्रशांत महासागर मे 70 वर्ग मील इलाके मे फैला हु्अा है. ये व्दीप अपने विचीत्रता अाैर अपने विरानेपन से दुनियामे काफी मशहुर है. इसकी विशेषता ये है की यहापर एकही पथ्थर से तराशी हुई हजाराे इन्सानी मुर्तीया है जाे हर जगपर बीखरी हुई मीलती है.
अाखीर कीसने बनायी ये मुर्तीया ?
कहानी के मुताबिक हजाराे साल पहले यहा एलियन रहते थे जिन्हाेनाे ये मुर्तीया बनाई है. येभी एक सवाल है अाखीर एलियन क्याे बनायेंगे इन्सानी मुर्तीया इस्टर व्दीप पर कई कहानीया बनाई गई है अाैर कई हाॅलीबुड मुवि है जिनमे बताया गया है की येमुर्तीया इन्सानाे ने बनाई है. पर अाज तक इसका काेईभी पता नही चलसका ये मुर्तीया इन्सानाे व्दारा बनाई गयी है. या एनलियन व्दारा ये अाज तक ये एक राज ही बनकर रह गया है. पर शाेधकर्ता अाज भी शाेध लगाने की काेशीश करते है ताे काेई सबुत नही मील पाता इन मुर्तीयाे के अास पास कई दुर तक काेई नजर नही अाता इन मुर्तीयाे का वजन लगभग 80 टन है यानी 80 हजार कीलाे है मीर्तीया 1500 साल पुरानी है. हजाराे साल पहले जब अाधुनित मशिने नही थी तब भी इन भारी भरकम इन्सानी मुर्तीयाे काे उठाकर ईधरसे उधर लिजाया जाता था. यहा 35 फीट तक बडी मुर्तीया है. जिन्हे इधर से उधर लिजाया जाता था जीसका वजन लगभग 80 टन इतना भारी है. इन मुर्तीयाे का 1500 साल पुराना इतीहास है. कभी यहा प्रचीन सभ्यताके लाेग भी रहते थे.
मुर्तीया बनाने हेतु
कुछ लाेगाेका कहना है यहा पहले मुल अादीवासी थे उन्हाेने इन मुर्तीयाे का निर्माण कीया हाेगा. उनके पुर्वजाेकाे सम्मान देने हेतु ईन मुर्तीयाे के अासपास कई मंदीराे जैसी कारीगीरी की भी माेजुद है जहा वे अपने पुर्वजाे का पुजा पाठ करने अाते थे. इसका रिसर्च अभी जारी है अागे इसका पता लग सकता है इन ईन्सानी मुर्तीयाेपर लाल रंग की चट्टानाेसे बनी टाेपीया भी माैजुद है. पर जादातर इन मुर्तीयाे पर लाल चट्टानाे से बनी टाेपीया नही है कई लाेगाेका कहना है ये टीपी महान पुर्वजाे के सरपर ही लगाई जाती है. अभीतक ताे सिर्फ इनता ही पता चला है की ये मुर्तीया कहासे लाई जाती थी. यहीपर एक चट्टान है जहासे इन मुर्तीयाे काे धीरेसे लुडकाया जाता था. यहीपर कुछ हत्यार भी पाये गये जिनसे इन मुर्तियाे काे अाकार दीया जाता था. इस विरानेसे दिखनेवाले व्दीप काे लेकर सदीयाे कई कहानिया मशहुर है.

Post a Comment