11 फैमिली ने किया इस बच्ची को रिजेक्ट, उसे सनी लियोनी ने किया अडॉप्ट
सनी लियोनी ने पिछले महीने ही एक 21 महीने की बेटी को गोद लिया है। ये बच्ची महाराष्ट्र के लातूर की है। उन्होंने बेटी का नाम निशा कौर वेबर रखा है।
हाल ही में उनकी बेटी से जुड़ी एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। दरअसल उन्होंने जिस बच्ची को अडॉप्ट किया है उसे पहले करीब 11 पैरेंट्स ने अपनाने से इंकार कर दिया था।
जिसकी इस बड़ी वजह बच्ची का काला रंग बताया जा रहा है।चाइल्ड अडॉप्शन रिसोर्स एजेंसी ने किया खुलासा...
- हाल ही में बच्चों को गोद देने वाली चाइल्ड अडॉप्शन रिसोर्स एजेंसी (सीएआरए) के सीईओ, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार ने इस बात का खुलासा किया है।
- उन्होंने कहा, ज्यादातर फैमिली बच्चे के रंग, चेहरे और बच्चे की मेडिकल हिस्ट्री को लेकर बेहद उत्सुक रहते हैं और इन्हीं वजहों से बच्चों को अपनाया या ठुकराया जाता है।
- यहीं वजह रहीं कि निशा को 11 फैमिली ने अडॉप्ट करने से इंकार किया लेकिन सनी और उनके पति डेनियल ने इन सब में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
- सनी ने बच्ची के बैकग्राउंड, रंग, मेडिकल हिस्ट्री जैसी चीजों की परवाह न करते हुए उसे गोद लिया था।
9 महीनों की प्रोसेस के बाद मिली सनी को बच्ची
- दीपक कुमार के मुताबिक, "सनी ने अन्य फैमिलीज की तरह ही लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार किया।
- हम इस बात की इज्जत करते हैं कि उन्होंने नियमों को तोड़े बिना ही सारी फॉर्मेलिटीज पूरी कीं।
- सनी ने 30 सितंबर 2016 को CARA के वेब पोर्टल के जरिए बच्चे को गोद लेने के लिए आवेदन किया था।
- सनी के आवेदन के लगभग 9 महीनों बाद 21 जून 2017 को उन्हें इस बच्ची के बारे में बताया गया। जिसे उन्होंने अडॉप्ट कर लिया।
इंटरव्यू में जाहिर की थी मां बनने की इच्छा
- सनी ने कुछ टाइम पहले एक इंटरव्यू में इनडायरेक्टली मां बनने की बात करते हुए कहा था, "कौन जानता है कि कुछ दिनों में मैं आपके सामने हाथ में एक बच्चे को लेकर आऊं और हर कोई शॉक्ड रह जाए कि ये बच्चा कहां से आया।"
- सनी ने कुछ ऐसा ही किया और वो एकदम अचानक बेटी को गोद लेकर सामने आ गईं।
- सनी फिलहाल अपने करियर में ज्यादा बिजी हैं, इस वजह से उन्होंने बच्चा गोद लेने का फैसला किया।
- उनका कहना था, "हम फैमिली शुरू करने की सोच रहे थे शेड्यूल इतना बिजी था कि ऐसा होना मुमकिन नहीं था, तो हमने सोचा हम बच्चा गोद ले लें।
- "इसके बारे में लोग क्या सोचते हैं मुझे नहीं पता लेकिन चाहे वो मेरा बच्चा हो या मेरा बायोलॉजिकल बच्चा हो, इससे मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।


Post a Comment