4 एकड़ में बना है इस वॉरशिप का डेक, सामने आईं अंदर की PHOTOS
ब्रिटेन का सबसे बड़ा और सबसे पावरफुल वॉरशिप ‘क्वीन एलिजाबेथ’ 700 क्रू मेंबर्स के साथ पहली बार अपने होम पोर्ट पहुंच रहा है। टेक्नोलॉजी के लिहाज से ये शिप ब्रिटेन का अब तक का सबसे एडवांस्ड वॉरशिप है। 3 बिलियन पाउंड से बना रॉयल नेवी का ये वॉरशिप 2020 में ऑपरेशनल होगा। 4 एकड़ में फैले इसके डेक के अंदर की फोटोज सामने आई हैं।राॅयल नेवी 50 साल तक देगा सर्विस....
एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ ब्रिटेन में बनने वाला सबसे बड़ा वॉरशिप है। रॉयल नेवी का ये शिप 2020 में ऑपरेशनल होगा।
- अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ ये वॉरशिप करीब 50 सालों तक नेवी को अपनी सर्विस देगी।
- ‘बिग लिजी’ के नाम से मशहूर इस वॉरशिप का डेक करीब 4 एकड़ में फैला है। इसका लंबाई 280 मीटर (920 फीट) और वजन 65 हजार टन है।
- इतने भारी वजन के बावजूद ये शिप एक दिन में 500 मील (804 किलोमीटर) तक का सफर आराम से तय कर सकता है।
- शिप के कैप्टन एडमिरल जोन्स के मुताबिक, जल्द ही ये वॉरशिप दोस्तों और दुश्मनों को समुद्र में अपनी ताकत दिखाता नजर आएगा।
तमाम सिक्युरिटी इंतजामों के बावजूद इस वॉरशिप की अंदर की फोटोज सामने आई हैं, जिसे ड्रोन से लिया गया है।
- इन फोटोज़ के वायरल होने के बाद ब्रिटेन की डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस मामले में जांच की बैठा दी है।
ब्रिटिश रॉयल नेवी के 60 सेलर्स और मरीन्स ने इसी महीने अमेरिकी वॉरशिप USS जॉर्ज बुश के साथ ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। ये मरीन्स क्वीन एलिजाबेथ वॉरशिपमें सर्विस देंगे।
- अगले साल अमेरिका में होने वाले फ्लाइंग ट्रायल्स के बाद इस वॉरशिप पर एयरक्राफ्ट्स को जगह दी जाएगी। इस ट्रायल में 120 एयर-क्रू के साथ 10 एफ-35 फाइटर जेट्स भी हिस्सा लेंगे।

Post a Comment