अमेरिका की धमकी के बाद अब यह देश भी भड़का, दिखाई अपनी ताकत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला पर हमले की चेतावनी दी है। इसके जवाब में वेनेजुएला की आर्मी ने रविवार को मिलिट्री ड्रिल कर ताकत का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रेसिडेंट निकोलस मादुरो ने सैनिकों का उत्साह बढ़ाया। ड्रिल में वेनेजुएला के टैंक, मिसाइल और फाइटर जेट भी नजर आए। बताया जा रहा है कि वेनेजुएला इसके जरिए अमेरिका को साफ संदेश देना चाहता है कि वह उसके सैन्य हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा।ट्रम्प ने दी है सैन्य कार्रवाई की धमकी...
शुक्रवार को ट्रम्प ने कहा कि वेनेजुएला की स्थितियों से निपटने के लिए अमेरिका के पास सैन्य कार्रवाई का रास्ता भी है।
- ट्रम्प के इस बयान से साफ पता चलता है कि वेनेजुएला में जारी राजनैतिक उथल-पुथल और हिंसा की घटनाओं पर अमेरिका के रुख में तब्दीली आई है।
ट्रम्प के बयान को वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पादरिनो ने उनका पागलपन बताया है।
- वहीं, वेनेजुएला के विदेश मंत्री जॉर्ज अरेजा ने शनिवार को अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रम्प के युद्ध भड़काने वाले बयान की निंदा करते हुए इसे शांति के लिए खतरा बताया।
- समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अरेजा के हवाले से बताया कि ट्रम्प का बयान संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है।

Post a Comment