हादसे में 150 Fit घिसटी बाइक, 3 लड़कों की मौके पर ही हो गई मौत
पांडेसरा के बाटली बॉय इलाके में शनिवार रात को बीआरटीएस रूट में दौड़ रही पल्सर बाइक रोड क्रॉस कर रहे एक युवक से टकरा
शनिवार रात को बीआरटीएस रूट पर फास्ट स्पीड पल्सर बाइक रास्ता क्रॉस कर रहे एक युवक से टकरा गई। बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रास्ता क्रॉस कर रहे युवक को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कैसे हुआ हादसा...
- पांडेसरा के बाटली बॉय इलाके में पल्सर बाइक पर तीन युवक शनिवार रात को बीआरटीएस रूट से सचिन उधना दरवाजा की तरफ तेज स्पीड में जा रहे थे। तभी रास्ता क्रॉस कर रहा एक युवक उनके सामने आ गया, जिससे टकराने के कारण हादसा हुआ।
- हादसे की वजह से बीआरटीएस का सचिन से उधना दरवाजा की ओर जाने वाला रास्ता आधा घंटे तक ब्लॉक करना पड़ा।
हादसे के बाद भी बीआरटीएस में दौड़ती रही बाइक
हादसे के चंद मिनट बाद ही कई वाहन चालक बीआरटीएस रूट से गुजरने लगे। पुलिस की उपस्थिति के बावजूद लोग अपने वाहन लेकर बीआरटीएस रूट से गुजरते रहे। पुलिस ने कई वाहन चालकों को रोककर खरीखोटी सुनाई।
तीन मृतक सचिन पाली गांव के
- हादसे का शिकार हुए बाइक पर सवार तीन युवक सचिन विस्तार के पाली गांव के रहने वाले हैं। तीनों सचिन से सूरत घूमने निकले थे।
- हादसे में मारे गए चार में से 2 की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एक मृतक अवनीश यादव 18 अभी सचिन के पाली गांव में रहता था, जबकि मूल रूप से विश्राम पुरा, गाजीपुर, उत्तरप्रदेश निवासी है।
- दूसरा उदय हीरालाल पाटिल 25 सचिन के पाली गांव निवासी है। एक अन्य मृतक की उम्र करीब 25 साल है, जबकि राहगीर की उम्र करीब 32 साल है।


Post a Comment