Header Ads

जब सलमान की यह फिल्म देख शॉक्ड रह गई थीं जीनत, ये थी वजह


मैंने प्यार किया के लिए बतौर हीरो सलमान पहली पसंद नहीं थे। लीड रोल के लिए पहले दीपक तिजोरी के नाम पर विचार हुआ था।

सलमान की दूसरी फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989) की रिलीज से पहले उन्होंने फैसला किया था कि वो अपनी फिल्म दोस्तों को दिखाएंगे। इसी सिलसिले में उन्होंने बांद्रा स्थित होटल सी रॉक में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। सलमान ने इसमें जीनत अमान को भी बुलाया था, लेकिन सलमान की यह फिल्म देखने के बाद जीनत का रिएक्शन काफी शॉकिंग था। उन्होंने जाते-जाते सलमान को कहा, ये क्या बचपना था। ये थी जीनत अमान के शॉक्ड होने की वजह...

- दरअसल फिल्म के एक सीन में सलमान खान एक्ट्रेस भाग्यश्री के एंकल (टखनों) पर आयोडेक्स मलते हैं और इस दौरान शर्म से वो अपनी आंखें बंद कर लेते हैं।
- इस पर जीनत अमान का कहना था कि अगर तुम हीरोइन के घुटने के ऊपर (थाइ एरिया) में आयोडेक्स मलते और फिर आंखें बंद करते तो समझ में आता कि सीन शर्माने वाला है, लेकिन एक्ट्रेस के एंकल पर यह करते हुए आंखें बंद कर लेना वाकई हैरान करने वाला है।

घुटने के नीचे अनकम्फर्टेबल महसूस कर रही थीं भाग्यश्री...

सलमान के मुताबिक, एंकल के ऊपर पैर एक्सपोज करने में भाग्यश्री काफी अनकम्फर्टेबल महसूस कर रही थीं। ऐसे में मैंने उनके टखनों पर ही आयोडेक्स रब करना ठीक समझा।

मिरर की मदद से शूट हुआ किसिंग सीन...

सलमान के मुताबिक, 'मैंने प्यार किया' की शूटिंग पूरी होने के बाद जल्द ही भाग्यश्री की शादी होने वाली थी। ऐसे में वो शॉर्ट ड्रेस पहनने और ऑनस्क्रीन किसिंग सीन को लेकर काफी अनकम्फर्टेबल रहती थी। यही वजह थी कि फिल्म के लिए किसिंग सीन को भी मिरर और रिफलेक्टर क्लॉथ की मदद से शूट किया गया था। बता दें कि 1990 में भाग्यश्री ने हिमालय दसानी से शादी कर ली थी।

सलमान नहीं, दीपक तिजोरी थे पहली पसंद...

'मैंने प्यार किया' के लिए बतौर हीरो सलमान खान पहली पसंद नहीं थे। प्रेम के लीड रोल के लिए पहले दीपक तिजोरी और विंदू दारा सिंह के नाम पर विचार किया गया था। हीरो के लिए सलमान खान और मोहनीश बहल ने एक साथ ऑडिशन दिया था। हालांकि, बाद में सलमान को लीड रोल के लिए और मोहनीश को नेगेटिव रोल के लिए चुना गया। फिल्म में सलमान ने 'प्रेम' का रोल इतने दमदार तरीके से निभाया, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट अवॉर्ड मेल डेब्यू दिया गया।

जब फिल्म देख सो गई थी सलमान की फैमिली...

कम ही लोग जानते होंगे कि इस फिल्म का फर्स्ट कट देखते-देखते सलमान के फैमिली मेंबर्स सो गए थे। खुद सलमान ने इस बात की जानकारी एक इंटरव्यू में दी थी। उन्होंने कहा था, "जब मेरे फैमिली मेंबर्स ने 'बीवी हो तो ऐसी' देखी तो ऊंघने लगे और 'मैंने प्यार किया' के फर्स्ट कट के दौरान तो सभी सो गए थे।"

हॉलीवुड फिल्म से आया सलमान की जैकेट का आइडिया...

सलमान ने फिल्म 'मैंने प्यार किया' में जो ब्लैक लेदर जैकेट पहनी थी, उसका आइडिया सूरज बड़जात्या को हॉलीवुड फिल्म 'टॉप गन' को देखकर आया था। बाद में सूरज ने ठीक वैसी ही दिखने वाली जैकेट को खासतौर पर डिजाइन करवाया था।

मिला था 17 भाइयों में सबसे छोटे का किरदार...

सलमान के मुताबिक, 90's में डायरेक्टर दीपक शिवदासानी ने एक बंगाली फिल्म की रीमेक बनाने का फैसला लिया। इसमें मिथुन चक्रवर्ती को लीड रोल में लिया। 17 भाइयों की इस कहानी में मुझे सबसे छोटे भाई का रोल दिया गया, लेकिन मैंने यह कहकर इनकार कर दिया कि ऐसी फिल्म करने से अच्छा राइटिंग और मॉडलिंग में वापस जाना है।