पत्नी पर अवैध संबंधों का था शक, चाकू से होंठ काटकर दी ऐसी सजा
शक होने के कारण एक युवक ने अपनी पत्नी का होंठ की-रिंग में लगे चाकू से काट लिया। वारदात करने के बाद आरोपी ने थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस से बोला मैं तो अपनी पत्नी की नाक काटना चाह रहा था
पुलिस मौके पर पहुंची तो खून से लथपथ महिला से बात की और जमीन पर पड़ा कटा हुआ होंठ भी जब्त कर लिया।
-पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अंगभंग समेत अन्य धाराओं के केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
-घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की तलैया थाना क्षेत्र की है।
की-रिंग के चाकू से की वारदात
-पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इतनी संगीन वारदात को अंजाम देने के बाद भी उसके चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी।
-वह बार-बार पुलिस से कहता रहा कि सर, मैं तो इसकी नाक काटना चाह रहा था। इस वारदात को उसने की-रिंग में लगे छोटे चाकू से अंजाम दिया।
-पुलिस ने की-रिंग के अलावा मौके से होंठ का कटा हुआ टुकड़ा भी जब्त किया है। पुलिस इस टुकड़े को एफएसएल भेजेगी, ताकि आरोपी को सजा दिलवाई जा सके।

Post a Comment