Header Ads

नाराज बहन को मनाने इस सिंगर ने दीवार पर लिखी थी ऐसी बातें


7 जुलाई को सूफी सिंगर कैलाश खेर का बर्थ डे है। उनकी छोटी बहन नूतन की शादी काशी के रहने वाले नरेंद्र मिश्रा से हुई है। उनके जीजा के छोटे भाई हरेंद्र ने कैलाश खेर और बहन से जुड़ी दिलचस्प बात शेयर की। उन्होंने बताया, कैलाश अपनी बहन को गुड़िया कहकर पुकारते हैं और उन्हें बहुत मानते हैं। बहन को दिया था सरप्राइज
- बहन गुड़िया शादी के बाद एक बार मुंबई में उनके घर गई थी। वापस आते समय उन्होंने भाई से बनारस चलने के लिए बोला।
- काम की वजह से कैलाश ने इनकार कर दिया। वो समझ गए कि गुड़िया को उनका मना करना अच्छा नहीं लगा।
- नूतन को काशी में घर पहुंचते-पहुंचते रात के 9 बज गए। बहन को सरप्राइज देने के लिए कैलाश उसी दिन अचानक दोपहर 3 बजे ही बनारस पहुंच गए। वहां उन्हें 6 घंटा बहन के लिए वेट करना पड़ा।
- इस दौरान उन्होंने बहन को याद करते हुए उसके घर की दीवार पर लिख दिया "गुड़िया होम गॉड होम''।