Header Ads

WhatsApp की ये TRICKS, शायद आपको नहीं होगी पता


यहां हम आपको WhatsApp की कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जो आम यूजर के लिए बहुत यूजफुल साबित हो सकती हैं।

यहां हम आपको WhatsApp की कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जो आम यूजर के लिए बहुत यूजफुल साबित हो सकती हैं। इन ट्रिक से आप WhatsApp पर ऐसे काम भी कर सकते हैं जिनके बारे में दूसरों को पता भी नहीं होगा। इन ट्रिक्स को यूज करना बहुत आसान है।

Voice मैसेज को सीक्रेटली सुनो
इस ट्रिक से आप WhatsApp पर आए Audio मैसेज को सीक्रेटली सुन सकते हैं। अगर आपको किसी ने कोई पर्सनल वॉइस नोट भेजा है और आपके पास हेडफोन नहीं है तब भी आप किसी को बिना सुनाए मैसेज सुन सकते हो। इसके लिए आपको बस मैसेज को प्ले करना है और फोन को अपने कान पर लगा लेना है।

WhatsApp Status स्टोरी को सेव करें

WhatsApp का नया फीचर जिसमें आप Status में फोटो, वीडियो और GIF अपलोड कर सकते हैं इसे सेव किया जा सकता है। यानि आप चाहे तो अपने किसी भी फ्रेंड की स्टोरी को सेव कर सकते हैं।
इसके लिए आपको एक ऐप इंस्टॉल करनी होगी। जिसका नाम है Status saver for whatsApp। इस फ्री ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में स्टेट्स स्टोरी को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।

मैसेज को अनसेंड करें

WhatsApp अभी इस फीचर पर काम कर रहा है जिसमें मैसेज को भेजने के बाद रिकॉल कर सकते हैं लेकिन इस ट्रिक की मदद से आप भेजे गए मैसेज को अनसेंड कर सकते हैं।
इसके लिए जरूरी है कि सेंड किए गए मैसेज पर सिंगल टिक ही आया हो। अगर आपने किसी को गलत मैसेज सेंड कर दिया है और उस पर सिंगल टिक ही आया है तो आप उसे थोड़ी देर के लिए ब्लॉक कर दें। आपका मैसेज सेंड नहीं होगा।

गैलरी से WhatsApp इमेज हाइड करना

इस ट्रिक से आप अपनी फोन गैलेरी से WhatsApp इमेज को हाइड कर सकते हैं। इसके लिए आपको फाइल मैनेजर में मीडिया में जाकर WhatsApp इमेज पर जाना है। यहां आपको WhatsApp image पर जाकर इसे rename करना होगा।
इसके लिए WhatsApp image के आगे एक डॉट लगा दें। अब WhatsApp का पूरा फोल्डर गैलरी से हाइड हो जाएगा। इसे वापस लाने के लिए दोबारा फाइल मैनेजर में डिडन फोल्डर में जाकर डॉट को हटा दें।

फाइल को कम्प्रेस किए बिना सेंड करें

WhatsApp पर फोटो-वीडियो सेंड करने से उसकी क्वालिटी बिगड़ जाती है क्योंकि WhatsApp उस फाइल को कम्प्रेस कर देता है। फाइल को बिना कम्प्रेस किए भेजने के लिए आपको इमेज पर जाकर उसके नाम को रिनेम करना है।
ऐसे समझें
इमेज IMG12308.jpg के नाम से है तो jpg की जगह Txt लिख दें। अब ये फाइल उसी साइज में सेंड हो जाएगी क्योंकि WhatsApp किसी भी text फाइल को कम्प्रेस नहीं करता है।