हम आपके हैं...' से 'शोले' तक, सबसे ज्यादा बिके इन बॉलीवुड फिल्मों के टिकट
राजश्री प्रोडक्शन की म्यूजिकल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हम आपके हैं कौन 1994 में रिलीज हुइ थी।
बॉलीवुड में किसी भी फिल्म के सुपरहिट या फ्लॉप होने का आकलन ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की परफॉर्मेंस और कमाई से किया जाता है। फिल्म कितने स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और थिटएटर में उसे देखने कितने लोग पहुंचे इसकी जानकारी बहुत ही कम होती है। 90's में रिलीज हुईं ऐसी कई फिल्में हैं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं लेकिन इस पैकेज में हम उनकी सफलता को कमाई से नहीं, बल्कि टिकटों की बिक्री के आधार पर बता रहे हैं।
हम आपके हैं कौन (1994)
राजश्री प्रोडक्शन की म्यूजिकल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' 1982 में ही आई इसी बैनर की फिल्म 'नदिया के पार' से काफी मिलती-जुलती थी। सलमान-माधुरी स्टारर इस फिल्म को नई जेनरेशन के मूड के मुताबिक बनाया गया। नतीजा यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सिर्फ कमाई ही नहीं, बल्कि टिकटों की बिक्री के लिहाज से भी इस फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया। यह सलमान की पहली फिल्म थी, जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई।
शोले (1975)
बॉलीवुड के इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में शामिल 'शोले' न सिर्फ सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म बनी, बल्कि उस दौर में कमाई के लिहाज से भी ये बेहतरीन रही। फिल्म की खास बात ये है कि आज भी इसका एक-एक कैरेक्टर लोगों को मुंहजबानी याद है। इस फिल्म के 5 करोड़ 52 लाख से ज्यादा टिकट बिके थे।


Post a Comment