Header Ads

ये है इंडिया का 'सबसे बड़ा कलाकार', घर पहुंचा तो ऐसा हुआ WELCOME



सोनी टीवी पर प्रसारित हुए रियलिटी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' में सहारनपुर के 7 साल के नन्हें कलाकार विरद त्यागी विनर बने। सोमवार को विरद का शहर में जोरदार स्वागत हुआ।
सहारनपुर के शारदा नगर निवासी ललित त्यागी का 7 साल का बेटा विरद त्यागी क्लास 3 का स्टूडेंट है।
- पिता ने बताया, ''वह समर कैंपों में भाग लेकर डांस और एक्टिंग सीखता आ रहा है। 'सबसे बड़ा कलाकार' शो शुरु होने पर हमने बेटे का रजिस्ट्रेशन कराया।''
- ''कार्यक्रम में उसने कभी लड़का तो कभी लड़की और शायर की एक्टिंग की।''
- शो में रवीना टंडन, अरशद वारसी और वर्मन इरानी जज थे।
- मां शीतल त्यागी ने कहा, 'विरद ने इस शो में भाग लेने से पहले और बाद में कड़ी मेहनत की। पढ़ाई के साथ-साथ वह एक्टिंग पर भी बराबर ध्यान देता है। उसने कई तरह के किरदार निभाकर अपनी उम्दा एक्टिंग से बाजी मारी।'