Header Ads

Kiss करती ये 2 नहीं 1 ही महिला है, 12 घंटे में होता है ऐसा कमाल


कभी उनके चेहरे पर दो चेहरे नजर आते हैं, तो कभी एक साथ कई आंखें दिखने लगती हैं। जब दक्षिण कोरिया की डेन यून अपना काम पूरा करके उठती हैं, तो उनका चेहरा हर बार चौंकाता है। डिआन मेकअप आर्टिस्ट हैं, पर उनका काम आईलैशेस को बड़ा दिखाने या होंठों को पफी दिखाने से कहीं बढ़कर है। डेन अपने चेहरे और शरीर को कैनवास में बदलकर अपना बेहतरीन आर्ट पेश करती हैं।

22 साल की डेन यून दक्षिण कोरिया के सिओल में रहती हैं। वे कोरियन नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स की स्टुडेंट हैं।
-डेन मेकअप के जरिए अपने चेहरे को अनोखा रूप देती हैं। वे अपने आर्ट की बदौलत काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं।
-डेन खुद को इल्यूजन आर्टिस्ट कहती हैं। उनके चेहरे को देखकर डिजिटल इमेज का भ्रम होता है। उनकी तस्वीरें देखकर लगता है कि उन्हें फोटोशॉप की मदद से तैयार किया गया है, लेकिन ऐसा कतई नहीं है।
-डेन वाटरकलर की मदद से अपने चेहरे और बॉडी को नए-नए रूप देती हैं। इस काम में उन्हें 12 घंटे तक लगते हैं।