20 जुलाई तक बदल सकते हैं 500-1000 के पुराने नोट; जानें वायरल खबर का सच
इंटरनेट पर ऐसी कई खबरें और मैसेज वायरल हो रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि RBI और मोदी सरकार ने 20 जुलाई तक आम आदमी को बचे हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों को बदलने की राहत दे दी है।
इंटरनेट पर ऐसी कई खबरें और मैसेज वायरल हो रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि RBI और मोदी सरकार ने 20 जुलाई तक आम आदमी को बचे हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों को बदलने की राहत दे दी है। यानी जिसके पास अभी भी घर में पुराने बंद हो चुके 500-1000 के नोट हैं वो बैंक में इन्हें बदलकर नए नोट ले सकता है। चूंकि, सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठ से अपने रीडर्स को बचाना हमारी जिम्मेदारी है, ऐसे में इस वायरल खबर की पड़ताल की शुरुआत फाइनेंस मिनिस्ट्री और RBI से की। कंसर्न पर्सन से सीधे बात करके जाना पूरा सच।
सोशल मीडिया पर ये मैसेज हो रहा वायरल:
- मोदी सरकार के कहने पर RBI ने काले धन रखने वालों को छूट देते हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों को बदलने के लिए एक बार और मौका दिया है। 20 जुलाई तक आम आदमी पुराने नोट वापस बदलवा सकता है।
- सोशल मीडिया पर वायरल एक दूसरे मैसेज में ये कहा जा रहा है कि मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला। अगर आपके पास अब भी 500 और 1000 के पुराने नोट हैं तो RBI लेकर आया है बड़ा मौका, बैंकों में ऐसे करें जमा....
हमारी पड़ताल में सामने आया ये सच:
- चूंकि, पुराने नोट को बदलने से जुड़ा मामला फाइनेंस मिनिस्ट्री और RBI के तहत आता है, ऐसे में वायरल मैसेज को लेकर अपनी पड़ताल की शुरुआत इन दोनों डिपार्टमेंट की साइट से की।
- हमने सोचा कि अगर मोदी सरकार ने ऐसा कुछ मौका दिया है तो उसका नोटिफिकेशन भी जारी हुआ होगा। नोटिफिकेशन खोजते हुए हमें पुराने नोटों को बदलने से जुड़ा 20 जून 2017 का फाइनेंस मिनिस्ट्री का नोटिफिकेशन मिला। इसके पहले पन्ने के प्वाइंट नंबर 2 में पुराने नोटों को बदलने के लिए 30 दिन की टाइमलाइन देने का जिक्र था। आप भी पूरा नोटिफिकेशन यहां पढ़ सकते हैं:
नोटिफिकेशन में क्या था?
- नोटिफिकेशन में पुराने 500-1000 के बंद हो चुके नोटों को बदलने की बात तो थी। लेकिन इसमें ऐसा कहीं नहीं लिखा था कि आम आदमी नोट बदल सकता है।
- दरअसल, ये नोटिफिकेशन सिर्फ बैंक, पोस्ट ऑफिस और सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के लिए था। सिर्फ वही अपने पास जमा पुराने नोट RBI में जमा करा सकते हैं। वो भी वही नोट जो 30 दिसंबर 2016 से पहले उनके पास आए हों। सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के लिए ये टाइमलाइन 10 नवंबर से 14 नवंबर 2016 के बीच की है।
- वायरल खबर को लेकर जब हमनें RBI स्पोक्सपर्सन और सीजीएम कॉरपोरेट कम्युनिकेशन अल्पना किलावाला से बात की तो उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। आम आदमी के लिए नोट बदलने की डेड लाइन तो मार्च में ही खत्म हो गई थी। बैंक, पोस्ट ऑफिस और सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के पास नोटबंदी के पीरियड के जो पुराने नोट अब भी पड़े हैं और RBI को जमा नहीं कर पाए हैं, सिर्फ उनके लिए 20 जुलाई तक की टाइमलाइन है। बाकी किसी के लिए नहीं।"
(हमारे पास RBI स्पोक्सपर्सन से हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।)
आउटकम:
हमारी पड़ताल में निकला कि सोशल मीडिया पर मोदी सरकार द्वारा आम आदमी को 20 जुलाई तक 500-1000 के पुराने नोट बदलने का दोबारा मौका देने वाला वायरल मैसेज पूरी तरह से फेक है। सच ये है कि 20 जुलाई तक पुराने नोट RBI में जाकर बदलने की डेडलाइन आम आदमी के लिए नहीं बल्कि सिर्फ बैंकों, पोस्ट ऑफिस और कॉपरेटिव बैंकों के लिए है।


Post a Comment