रेलवे स्टेशन पर 'संदेशे आते हैं' गाकर इस कलाकार ने जीता दिल, लाखों लोगों ने देखा-सुना और आपने?
जाता है और आज संचार क्रांति के दौर में फेसबुक, यूट्यूब, टि्वटर और इंस्टाग्राम जैसे ना जाने कितने मंच हैं जो इन छुपी हुई प्रतिभाओं को खोच को दुनिया के सामने ला रहे हैं.
हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स रेलवे स्टेशन पर गाना गा रहा है. ये शख्स फिल्म 'बॉर्डर' का मशहूर गाना 'संदेशे आते हैं' गा रहा है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोग इस पर अपने कमेंट कर रहे हैं.
वीडियो अपलोड करने वाले शख्स का नाम सुशील कुमार है. सुशील ने फेसबुक पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- नैनीताल जाते समय ट्रेन में हुई इस कलाकार से मुलाकात और आप भी सुनें इनकी आवाज और इनका नाम है सोविक…
सुशील कुमार का ये वीडियो वायरल हो जाने के बाद एक मीडिया हाउस ने इस सिंगर को खोज निकाला. सोविक बंधोपाध्याय ने बातचीत में बताया कि वे आसनसोल से हल्द्वानी जा रहे थे. ट्रेन रास्ते में रुकी तो मेरे एक फ्रेंड ने मुझसे गाना गाने के लिए कहा.
जब मैं गाना गा रहा था तो मुझे नहीं पता था कि कोई मेरा वीडियो भी बना रहा है. मुझे तो उस स्टेशन का नाम भी नहीं पता जहां का यह वीडियो है. जब में हल्द्वानी पहुंचा तो मेरे सुपरवाइजर ने बताया कि तुम्हारे गाने की तो वीडियो फेसबुक पर खूब शेयर हो रहा हैं. सोविक ने इस दौरान संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं, मुस्कराने की वजह तुम हो जैसे गाने गाए थे.

Post a Comment