Header Ads

बिकिनी मॉडल्स की Photo में है एक मिस्टेक, ध्यान से देखने पर आएगा नजर


सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बिकिनी मॉडल्स की इस फोटो ने लोगों को काफी कन्फ्यूज कर रखा है। दरअसल, एक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि इस फोटो में बड़ी मिस्टेक है, जो आपको बेचैन कर देगी। क्या आपको वो मिस्टेक नजर आया?...

- सोशल साइट Imgur पर पहली बार इस फोटो को शेयर किया गया। यूजर ने कैप्शन में लिखा a little unsettling...। मतलब यह तस्वीर आपको थोड़ी बेचैन कर सकती है।
- पहली नजर में इस तस्वीर को देखने के बाद यही लगता है कि चार मॉडल व्हाइट बिकिनी में पोज देकर अपनी फोटो क्लिक करवा रही है।
- सभी मॉडल्स अपने अंदाज में पोज दे रही हैं, लेकिन फोटो अपलोड करने वाला यूजर ने लिखा कि इसमें एक बड़ी मिस्टेक है।
- इस तस्वीर को देखने के बाद कई यूजर्स कन्फ्यूज हो गए। लेकिन हम आपका कन्फ्यूज दूर कर देते हैं।
- दरअसल, इस तस्वीर में बांई ओर से जो दूसरी मॉडल खड़ी है, उसकी नाभि को गौर से देखिए
- आमतौर पर लोगों की नाभि बाहर की ओर होती है, जबकि इस महिला की नाभि अंदर की ओर है।
लोगों ने किए ऐसे कमेंट
- तस्वीर देखने के बाद एक यूजर का कहना था 'आठ हाथ, आठ पैर, नो रेड सर्कल...मुझे नहीं पता मैं क्या देख रहा हूं'।
- वहीं, एक यूजर का यह भी कहना था कि इस तस्वीर में फोटोशॉप का इस्तेमाल किया गया है।