Header Ads

सचिन के बेटे की बॉल से चोटिल हुआ इंग्लैंड का ये दिग्गज, लौटना पड़ा पवेलियन


17 साल के अर्जुन इंग्लैंड के बैट्समैन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले नेट्स पर प्रैक्टिस करा रहे थे।

सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन भी क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। 17 साल के अर्जुन इंग्लैंड के बैट्समैन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले नेट्स पर प्रैक्टिस करा रहे थे। तभी अर्जुन की एक यॉर्कर जॉनी बेयरस्टो के पैर पर लगी। वे चोट से कराह उठे और नेट्स छोड़कर चले गए। हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। इससे पहले, एशेज के दौरान भी अर्जुन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करवाते नजर आए थे। वे हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के नेट सेशन में भी दिखे थे।