Header Ads

शाहरुख ने सलमान को गिफ्ट की 1 करोड़ की कार, गर्लफ्रेंड के साथ घूमने निकले


शाहरुख और सलमान के बीच एक बार फिर अच्छी दोस्ती हो गई है। हाल ही में शाहरुख ने सलमान को एक कार भी गिफ्ट की है, जिसमें सलमान उनकी सो कॉल्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और सोनाक्षी सिन्हा लॉन्ग ड्राइव पर निकले। इस दौरान सलमान जहां फ्रंट सीट पर दिखे तो वहीं यूलिया और सोनाक्षी बैक सीट पर नजर आईं। बता दें कि यह कार मर्सडीज GLE 43amg Coupe है, जिसकी कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपए है।

बता दें कि सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में शाहरुख द्वारा कैमियो किए जाने के बाद अब आनंद एल राय के साथ शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म में सलमान कैमियो कर रहे हैं।इस फिल्म में सलमान एक डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने कैमियो शूट के लिए अपने शूटिंग शेड्यूल में बदलाव किया था। जब सलमान शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचे तो शाहरुख ने उन्हें ब्रैंड न्यू मर्सडीज कर देकर सरप्राइज दिया।