Header Ads

संगीत से सात-फेरों तक, दूसरी शादी में ऐसा था श्वेता तिवारी का अंदाज


13 जुलाई को टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी 4th मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं। 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगढ़( उत्तर प्रदेश) में जन्मी श्वेता ने एक्स हसबैंड राजा चौधरी से तलाक लेने के बाद 2013 को ब्वॉयफ्रेंड अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। श्वेता और राजा चौधरी की एक बेटी है, जिसका नाम पलक है और जो अब श्वेता के साथ ही रहती है। श्वेता की दूसरी शादी की संगीत सेरेमनी के दौरान पलक ने जमकर डांस किया था जिसे लेकर वो काफी चर्चा में रही थीं। वहीं अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश है जिसका जन्म नवंबर 2016 में हुआ है। 3 साल डेटिंग के बाद की थी शादी...


- श्वेता 2010 से एक्टर अभिनव कोहली को डेट कर रही थीं। हालांकि, इसका खुलासा उन्होंने काफी समय बाद किया था।
- 2013 में डांस रियलटी शो 'झलक दिखला जा' के सेट से श्वेता ने ये अनाउंसमेंट की थी कि वो जुलाई में अभिनव से शादी करने वाली हैं।
- 13 जुलाई 2013 को हुई शादी को काफी लो-प्रोफाइल रखा गया था, जिसमें टीवी इंडस्ट्री से गिनेचुने सेलेब्स और श्वेता के करीबी दोस्त ही पहुंचे थे।
- बता दें श्वेता ने पहले पति राजा से शादी के 9 साल बाद 2007 में तलाक लिया था।
इन शोज में नजर आ चुकीं श्वेता
- श्वेता ने अपनी टीवी करियर की शुरुआत 2001 में 'कहीं किसी रोज' से की थी। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी उसी साल आए शो 'कसौटी जिंदगी की' से मिली।
- बाद में वो 'जाने क्या बात हुई', 'यहां मैं घर-घर खेली', 'अदालत', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'परवरिश : कुछ खट्टी कुछ मीठी', 'रंगोली', 'बाल वीर' जैसे कई शोज में नजर आईं।
- आखिरी बार श्वेता को 'बेगुसराय'(2015-16) में देखा गया था। जिसमें उन्होंने बिंदिया नाम की खलनायिका का रोल प्ले किया था।