Header Ads

लड़की को हो रही थी लगातार उल्टी, डॉक्टर को दिखाया तो सामने आई ये सच्चाई


देहरादून में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। 16 साल की आकांक्षा कुमारी लगातार उल्टी और भूख की समस्या से परेशान थी। लेकिन, जब डॉक्टर को दिखाया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल, डॉक्टर्स ने जब उसका चेकअप किया तो उसके पेट में तरबूज के साइज के बाल के गुच्छे मिले।

डॉक्टर्स ने बताया कि जब आकांक्षा को 'दून मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल' लाया गया तो उसकी हालत काफी खराब थी। तुरंत उसका एक्स-रे किया, जिसमें खुलासा हुआ कि उसके पेट के 80 प्रतिशत से ज्यादा हिस्से में बाल फैले हुए हैं।
- उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि तुंरत भर्ती किया गया, जिसके बाद गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर अभय कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने ओपन सर्जरी करके 12 किलो से ज्यादा वजन के बाल के गुच्छे बाहर निकाले।
- ऑपरेशन के बाद डॉक्टर अभय कुमार ने बताया कि हेयरबॉल ने उसके पेट के 250 से 300 ml हिस्से को कवर कर लिया था।
- डॉक्टर अभय का यह भी कहना था कि ऑपरेशन काफी रिस्की था, क्योंकि हमें एक साथ पूरे बाल निकालने थे। अगर टुकड़ों में हम बाल निकालते तो आकांक्षा की जान को खतरा हो सकता था।

रॅपन्जेल सिन्ड्रोम  की शिकार थी आकांक्षा
डॉक्टर्स ने बाद में यह भी खुलासा किया कि आकांक्षा रॅपन्जेल सिन्ड्रोम की शिकार थी। इस बीमारी में पेशेंट बाल खाना शुरू कर देता है और एक समय ऐसा आता है, जब उसे भूख नहीं लगती और काफी उल्टी होने लगती है। आकांक्षा भी पिछले कई सालों से अपनी बाल खा रही थी, जिसके कारण बालों ने उसके पेट में अपना घर बना लिया था और उसकी ऐसी हालत होने लगी। ऑपरेशन के बाद फिलहाल वो पूरी तरह स्वस्थ है और अब वो खाना भी खा रही है।