Header Ads

क्रिकेटर नहीं मछुआरे होते गावसकर, ये हैं उनकी लाइफ के 8 इंटरेस्टिंग Facts


यदि उनके चाचा ने ध्यान नहीं दिया होता तो आज गावसकर एक महान क्रिकेटर के रूप में नहीं जाने-जाते बल्कि एक मछुआरे होते।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावसकर का 68th बर्थडे है। 10 जुलाई 1949 को मुंबई में जन्मे सुनील भारतीय क्रिकेट के शुरुआती दौर के स्टार रहे। गावसकर का क्रिकेटर करियर जितना चमकदार रहा है उतनी इंटरेस्टिंग उनकी लाइफ रही है। आज आपको बता रहा है सुनील गावसकर की लाइफ के जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स। क्रिकेटर नहीं मछुआरे होते गावसकर...

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के साथ भी किस्मत ने गजब का खेल खेला था। यदि उनके चाचा ने ध्यान नहीं दिया होता तो आज गावसकर एक महान क्रिकेटर के रूप में नहीं जाने-जाते बल्कि एक मछुआरे होते।
- सुनील गावसकर के जन्म के बाद उनके सारे रिश्तेदार हॉस्पिटल में मौजूद थे । पर उनके चाचा ने उन्हें गोद में लेकर गौर से देखा था। अगले दिन जब चाचा दोबारा अपने भतीजे से मिलने आए तो गोद में सुनील को उठाते ही चौक पड़े।
- यह वह बच्चा नहीं था जिसे उनके चाचा खिला रहे थे। इस बच्चे के कान के पास तिल नहीं था जो उन्होंने पहले दिन देखा था। गावसकर के चाचा तुरंत हरकत में आए और हॉस्पिटल स्टाफ को इसकी सूचना दी। पहले स्टाफ ने कहा कि उन्हें गलतफहमी हुई है पर बाद में जांच की गई तो पता चला कि नर्स ने गलती से गावसकर को एक मछुआरे की वाइफ के पास सुला दिया था। नर्स से दवा देते वक्त बच्चा बदल गया था।

1974 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान एक फनी मोमेंट सामने आया था जब गावसकर ने अंपायर से कैंची मंगाकर अपने बाल कटाए थे। असल में गावसकर उस दौरान बड़े बाल रखते थे। बैटिंग के दौरान उनके बाल आंखों के सामने आ रहे थे।

जहां वेस्टइंडीज के लंबे कद वाले खतरनाक बॉलर्स के सामने खेलने से ही बाकी क्रिकेटर्स डरते थे, तो वहीं गावसकर बिना हेल्मेट लगाए ही उन बॉलर्स की धज्जियां उड़ा देते थे। गावसकर की जिद रहती थी कि वे हेल्मेट नहीं लगाएंगे। इसकी जगह वे अपनी फेवरेट कैप लगाकर खेलते थे।

सुनील गावसकर 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले पहले बैट्समैन हैं। उन्होंने 4 मार्च 1987 को ये मुकाम हासिल किया था। हालांकि बाद में सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ ने गावसकर से ज्यादा रन बनाए।

गावसकर मराठी फिल्‍म सावली प्रेमाची और हिंदी फिल्‍म मालामाल में एक्टिंग की है।

गावसकर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2,749 रन और 13 शतक बनाए, जो एक रिकॉर्ड है। ये रिकॉर्ड अबतक कोई भी नहीं तोड़ पाया है।

गावसकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेन्चुरी लगाने के मामले में सुनील गावसकर अब भी तीसरे इंडियन क्रिकेट हैं। उनसे आगे सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ हैं।

महान क्रिकेटर गावसकर के सम्मान में त्रिनिदाद के सिंगर विलार्ड हैरिस ने एक गाना भी गाया है। ये काफी हिट भी हुआ था। इसके बाेल हैं-