शादी के बाद भी रीना रॉय को चाहते थे शत्रुघ्न सिन्हा, सब जानती थीं वाइफ
एक्टर से पॉलिटिशियन बने शत्रुघ्न सिन्हा की शादी को 37 साल हो गए हैं। 9 जुलाई, 1980 को शत्रु ने एक्ट्रेस पूनम चंदिरामानी से शादी की थी। ये वो दौर था जब शत्रुघ्न का नाम रीना राय से जोड़ा जा रहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि रीना से उनका रिश्ता 7 सालों तक चला। दिलचस्प बात यह थी कि एक अन्य इंटरव्यू में शत्रुघ्न की वाइफ पूनम ने इस बात का खुलासा किया था कि वे अपने पति और रीना के अफेयर के बारे में सब जानती थीं। शत्रुघ्न की शादी से चौंक गईं रीना...
बॉलीवुड में जिस समय रीना राय का करियर अपने चरम पर था, उस वक्त उनका अफेयर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ चल रहा था। किसी काम के सिलसिले में जब रीना लंदन गई हुई थीं, तो शत्रुघ्न ने पूनम से शादी कर सबको चौंका दिया था। जब रीना को शादी की खबर लगी तो वो भड़क गईं और तुरंत वापस आकर उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा से इसका जवाब मांगा। शादी के कई सालों बाद तक भी वो रीना राय से मिलते रहे। लेकिन इस रिश्ते का दुखद अंत क्यों हुआ, इसका जवाब कोई नहीं जानता। बता दें कि शत्रु और पूनम की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पेरेंट्स सोशल मीडिया पर शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए लिखा,
एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने अपने और रीना के रिश्ते की बात को कबूलते हुए कहा था, 'रीना के साथ मेरा रिश्ता पर्सनल और इंटेंस रहा है। लोग कहते हैं कि शादी के बाद मेरी फीलिंग रीना के लिए बदल गईं। लेकिन मेरी मानें तो यह बढ़ गई हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 7 साल मुझे दिए'।
रीना राय की मां चाहती थी कि उनकी बेटी शत्रुघ्न सिन्हा की दूसरी पत्नी बनें। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मैं भगवान से दुआ करती हूं कि शत्रुघ्न मेरी बेटी को अपनी दूसरी पत्नी की तरह स्वीकारें। वे उनसे प्यार नहीं बल्कि उन्हें बेवकूफ बनाते थे। हालांकि, रीना को लगता था कि यह प्यार है। लेकिन मैंने कहा था कि यह गलती है'।
एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न की पत्नी पूनम ने कहा था कि, 'जब मुझे दोनों के अफेयर का पता चला तो मैं इनके रास्ते से हट गई थी। लेकिन शत्रु ऐसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते थे, जिनपर वे विश्वास नहीं करते थे। मैं यह बात जानती थी कि शादी के बाद भी उनका अफेयर चला'।
70 के दशक में शत्रुघ्न और रीना के अफेयर की खबरें बॉलीवुड के गलियारों में गॉसिप की वजह बनीं। शत्रुघ्न की पत्नी पूनम भी अखबारों में रीना और शत्रुघ्न के अफेयर की खबरें पढ़कर काफी दुखी हुई। उन्होंने शत्रुघ्न को काफी समझाया। शत्रुघ्न के लिए आफत ये थी कि वो प्यार को चुने या शादी। दोनों के घरवालों ने मिलकर किसी तरह शत्रुघ्न को समझाया तब जाकर शत्रुघ्न को रीना को छोड़कर पूनम को चुना और रीना को इग्नोर करने लगे। इसी के साथ 7 सालों के लंबे रिश्ते के बाद ये दोनों अलग हो गए।
शत्रुघ्न का जन्म 15 जुलाई 1946 को बिहार के पटना में हुआ था। उन्होंने पटना विज्ञान कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। उन्होंने पुणे की फिल्म इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की और उसके बाद एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे। उनके तीन बच्चे हैं लव-कुश और सोनाक्षी सिन्हा। सोनाक्षी भी बॉलीवुड में अपना मुकाम बना चुकी हैं।


Post a Comment