संजीव कुमार ने दिया था एक्ट्रेस को धोखा, अब ऐसी हो चुकी हालत
गुजरे जमाने के हीरो संजीव कुमार की आज 79वीं बर्थ एनिवर्सरी (9 जुलाई) है। संजीव कुमार यूं तो अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उन्हें बेइंतहा प्यार करने वाली एक एक्ट्रेस आज भी उनकी याद में पागलों सी जिदंगी गुजार रही है। ये एक्ट्रेस और कोई नहीं सुलक्षणा पंडित है। बता दें कि वे एक्टर संजीव कुमार से वे बेहद प्यार करतीं थीं, हालांकि ये प्यार एकतरफा था, संजीव कुमार ने सुलक्षणा पंडित से कभी प्यार का इकरार नहीं किया था। सुलक्षणा ने उन्हें बहुत मनाया लेकिन वो नहीं मानें। 47 साल की उम्र में जब संजीव कुमार की मौत हुई तो वे ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी।विजयेता पंडित ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी बहन सुलक्षणा पंडित के हालात पर बात की...
विजयेता पंडित ने हालिया दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी दीदी पहले से अब ठीक है और अब लोगों को पहचाने भी लगी है। पहले वे डिप्रेशन में थी लेकिन अब नहीं है। पेरेंट्स के चले जाने के बाद वे बिल्कुल अकेली हो गई थी तो वे उन्हें अपने घर ले आईं थी। विजयेता ने बताया कि उनकी दीदी पागल नहीं हुई थी, संजीव कुमार के शादी करने से मना करने के कारण ही वे डिप्रेशन में आ गई थी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि संजीव ने शादी करने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि उन्हें हार्ट की बीमारी थी, लेकिन दीदी उन्हें बेइंतहा प्यार करती थी। हेमा मालिनी से प्यार करने के कारण क्या संजीव कुमार ने सुलक्षणा से शादी करने से मना कर दिया था, सवाल के जवाब में विजयेता ने कहा, ऐसी कोई बात नहीं थी, संजीव-सुलक्षणा में बहुत प्यार था। जबकि कुछ साल पहले दिए गए एक इंटरव्यू में विजयेता ने खुद कहा था कि संजीव कुमार ने उनकी बहन को धोखा दिया था।


Post a Comment