मियां-बीवी के बीच क्या कर रहा है पिग? चौंकाने वाला फैक्ट बताती हैं ये फोटोज
जानवरों की बेहतरी के लिए काम करने वाली संस्था पेटा ने अमेरिका के टेक्सास, न्यू कैरोलिना और जॉर्जिया राज्यों में विवादास्पद होर्डिंग्स और बिलबोर्ड लगाए हैं। ये राज्य अमेरिका में क्रमश: बीफ, पोर्क और पॉल्ट्री के सबसे बड़े उत्पादक हैं। इन विज्ञापनों में गाय, सूअर और चिकन को बिस्तर पर कपल के बीच दिखाया गया है।
- पेटा जानवरों के प्रति किसी भी तरह की क्रूरता के खिलाफ है, चाहे उन्हें खाने के लिए मारा जाए या किसी भी अन्य काम के लिए कैद किया जाए और यातनाएं दी जाएं। पेटा का फुल फॉर्म होता है- पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स।
-अमेरिकी राज्यों में लगाए गए विज्ञापनों में पेटा ने बिस्तर पर कपल के बीच एक जानवर को दिखाया है, जिसका मांस वहां बहुत लोकप्रिय है। इसके साथ यह पंक्ति भी लिखी गई है कि मांस आपकी सेक्स लाइफ को बाधित कर सकता है।
क्यों चौंकाते हैं ये विज्ञापन
-विज्ञापनों में सेक्स लाइफ के बाधित होने का कारण भी बताया गया है। उसके अनुसार, मीट और डेयरी प्रॉडक्ट्स के सेवन के चलते हमारे शरीर की धमनियां का रास्ता संकरा हो जाता है। इसके कारण इरेक्टाइल डिस्फंक्शन हो सकता है, जो सेक्स लाइफ को तबाह कर सकता है। बहुत-से लोग यह बात नहीं जानते, इसलिए यह फैक्ट चौंकाता है और उन्हें मीट छोड़ने के लिए प्रेरित करता है।
-दरअसल, मीट और डेयरी प्रॉडक्ट्स में कोलेस्ट्रॉल होता है। यह धमनियों में जम जाता है। इसके चलते उनमें खून का प्रवाह धीमा हो जाता है और शरीर के अंगों को समुचित खून नहीं पहुंच पाता। इसका प्रभाव शरीर के सभी अंगों पर पड़ता है और जाहिर है, यौन अंग भी इसकी वजह से निष्क्रिय होने लगते हैं।
इसलिए हो रहा है विवाद
-पेटा के ये विज्ञापन उसके पहले के अन्य विज्ञापनों की तरह विवाद का कारण बन गए हैं। मांसाहार के समर्थक जहां इन विज्ञापनों में बताए गए फैक्ट्स से सहमत नहीं हैं, वहीं कुछ वेजिटेरियंस ने इस विज्ञापन के तरीके पर आपत्ति जताई है।
-पेटा के लिए यह विज्ञापन आरएंडआर न्यूयॉर्क नामक एजेंसी ने तैयार किया है। इसमें उसने महिला और पुरुष के साथ गे कपल भी दिखाया है।
-इन विज्ञापनों की तारीफ भी हो रही है। इन्हें इसलिए भी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि पेटा ने इनमें इंटर रेशियल कपल दिखाए हैं, यानी एक श्वेत और दूसरा अश्वेत।


Post a Comment