Header Ads

रात 12 बजे खली के साथ दिखीं राखी सावंत, कहा- मैं रेसलिंग सीखने आई हूं


भगवान वाल्मीकि प्रति अपशब्द कहने का खामियाजा राखी सावंत को भुगतना पड़ रहा है।

राखी सावंत के शनिवार को ग्रेट खली की अकेडमी में आने की खबर के साथ ही वाल्मीकि समाज के विभिन्न संगठन एक्टिव हो गए। इसके चलते वह होटल से निकली ही नहीं। वह बीएमसी चौक के पास होटल में ठहरी थीं। रात 12 बजे उन्होंने ग्रेट खली के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर वाल्मीकि समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगी। पढ़ें रेसलिंग के टिप्स लेने आईं थी खली के पास...


-रात करीब 12 बजे राखी ने प्रेस काँफ्रेंस में कहा, भगवान उनके साथ हैं। ईश्वर जानते हैं कि मैंने कुछ गलत मंशा से नहीं किया। यदि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं फिर माफी मांगती हूं... कहकर राखी ने मामला खत्म करने की कोशिश की।
प्लीज मुझे रेस्लिंग के गुर सिखा दो...
-राखी ने कहा कि वह जूडो प्लेयर रही है। खली भाई से रेसलिंग के टिप्स लेने के लिए जालंधर का टूर रखा था। दुख है कि मैं इसे पूरा नहीं कर पाई। इस बीच उन्होंने कहा ग्रेट खली... मैं जूडो की प्लेयर हूं और प्लीज मुझे रेस्लिंग के गुर सिखा दो।

- राखी सावंत मे बीते दिनों भगवान वाल्मीकि प्रति टिप्पणी की थी। इसके बाद से वाल्मीकि समाज उनसे नाराज है। शनिवार वह जालंधर आई तो धार्मिक संगठनों का विरोध झेलना पड़ा।
-राखी का प्रोग्राम था कि वह ग्रेट खली की एकेडमी में जाए और कुछ टिप्स ले लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
-आखिर उसे देर रात भगवान वाल्मीकि की खिलाफ कहे अपशब्दों के लिए माफी मांगनी पड़ी।
-इससे पहले खली की एकेडमी के बाहर भी लोगों ने राखी के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उन्होंने राखी सावंत को न आने देने की चेतावनी दी हुई थी।