Header Ads

गोवा में chill कर रहे 'नच बलिए' के Ex कंटेस्टेंट


नच बलिए 8 के कंटेस्टेंट रहे अबीगैल पांडे और सनम जौहर इन दिनों गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं।

'नच बलिए 8' के कंटेस्टेंट रहे अबीगैल पांडे और सनम जौहर इन दिनों गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। फोटोज में दोनों पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। अबीगैल ने सनम के साथ हॉलिडे एन्जॉय करती कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, एक अन्य फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'My hottie'. बता दें कि अबीगैल और सनम की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुईं और फिर प्यार। दोनों ने 'नच बलिए 8' में साथ में परफॉर्मेंस दी। दोनों पिछले चार महीने से लिव-इन में रह रहे हैं। अबीगैल को उनकी मां ने सनम के साथ लिव-इन में रहने की इजाजत दी ताकि दोनों एक-दूसरे को पहचान सके। अबीगैल ने एक इंटरव्यू में बताया कि आने वाले तीन साल के अंदर दोनों शादी कर लेंगे।