जब डेटिंग वेबसाइट्स पर लोगों ने डाली ऐसी Photos, छूटी लोगों की हंसी
कई सालों से डेटिंग साइट्स की दुनिया पर टिंडर का एकछत्र राज चल रहा है।
डेटिंग वेबसाइट्स पर लोग अपने मन मुताबिक पार्टनर्स की खोज करते हैं। इन साइटों पर लोग अपने आस-पास से दूर, दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद ऐसे शख्स को ढूंढते हैं, जो उनके लिए परफेक्ट मैच हो। जहां लड़के इन साइट्स पर अपनी मोस्ट हैंडसम फोटोज डालते हैं, वहीं लड़कियां अपनी सेक्सी और खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं। लेकिन ऐसे भी कुछ लोग हैं, जो टिंडर पर ऐसी फोटोज डालते हैं, जो बेहद फनी होती हैं। लड़कों को अट्रेक्ट करने को डाली एक्सीडेंट की तस्वीर...
डेटिंग साइट्स पर अगर लड़कियां अपनी सबसे खूबसूरत तस्वीर डालें, तो समझा जा सकता है कि वो लड़कों को अपनी प्रोफाइल की तरफ अट्रेक्ट करना चाहती हैं। अब पीट नाम के इस शख्स की प्रोफाइल ही देखिए। इसने डेटिंग साइट पर अपनी बीवी के साथ फोटो पोस्ट की है।
साथ ही अपनी इनफार्मेशन में इसने लिखा है कि अगर कोई लड़की इसके साथ डेट पर जाना चाहती है, तो उसे इसके साथ इसकी वाइफ के लिए भी ड्रिंक्स खरीदनी होगी।
भाई, कॉन्फिडेंस हो तो इसके जैसा।
साथ ही अगर किसी डेटिंग साइट पर आपको खून से लथपथ किसी लड़की की तस्वीर दिखे, तो क्या आप उस लड़की को डेट करना चाहेंगे? ना जाने समांथा नाम की इस लड़की ने क्या सोच कर अपनी डेटिंग प्रोफाइल की डिस्प्ले पिक्चर हॉस्पिटल के बेड पर क्लिक की फोटो डाली है।


Post a Comment