Header Ads

सीक्रेट देश की PHOTOS, इन इलाकों में नहीं दिखता तानाशाह का कंट्रोल


यहां लोगों की वो डेली लाइफ को देखने का मौका मिला, जिस पर प्योंगयांग का कंट्रोल नहीं है।

ये फोटोज नॉर्थ कोरिया के हाईवे एम25 पर ली गई हैं। हाईवे इतना चौड़ा है कि किसी बड़ी एयरस्ट्रिप के जैसा नजर आता है। इसके साथ ही यहां दूर-दूर तक एक भी कार नजर नहीं आएगी। हालांकि, यहां लोगों की रोजमर्रा की वो लाइफ देखने का मौका जरूर मिलता है, जो तानाशाह की पाबंदियों और दिखावों से दूर है। यहां की फोटोज इस साल टूर पर गए फ्रेंच फोटोग्राफर एरिक लफ्फॉर्ज ने ली है। डेली लाइफ देखने का मिला मौका...

- एरिक ने बताया कि नॉर्थ कोरिया में इस हाइवे का सफर कई मायनों में बहुत ही दिलचस्प रहा।
- इसके जरिए यहां लोगों की वो डेली लाइफ को देखने का मौका मिला, जिस पर प्योंगयांग का कंट्रोल नहीं है।
- हाइवे पूरी तरह से खाली हैं और इनसे निकलने वाली छोटी-छोटी सकड़ें कस्बों को जोड़ती हैं।
- एरिक के मुताबिक, बिना गाड़ियों के ये हाइवे भुतहा से लगते हैं। ये हवाई अड्डे की किसी वीरान एयरस्ट्रिप के जैसे दिखते हैं।
- हालांकि, इनका शेप बहुत गड़बड़ है। हाइवे जगह-जगह पर ऊंचा-नीचे और गड्ढों से भरा है।
हाइवे पर दिखी अमेरिकन हमर कार
- एरिक ने बताया कि नॉर्थ कोरिया जाते वक्त सारे काम प्लानिंग के साथ करना बहुत जरूरी है। यहां तक की हाइवे पर टॉयलेट के लिए रुकना भी जोखिमभरा है।
- उन्होंने बताया कि सड़क के बीच में यहां कुछ शॉप भी मिल जाएंगी। वहीं रास्ते में भी जगह-जगह दीवारों पर प्रोपैगेंडा पोस्टर्स पढ़ने को मिल जाएंगे।
- यहां शॉप से सस्ता सोजू (राइस एल्कोहल) भी खरीदा जा सकता है, जिसे यहां लोग एनर्जी ड्रिंक रेड बुल की तरह पीते हैं। हालांकि, इनके साइड इफेक्ट बहुत अलग-अलग हैं।
- एरिक ने यहां हाइवे पर अमेरिकन हमर देखने का भी दावा किया। उन्होंने बताया कि ये कार किसी हाई रैंक वाला अफसर की थी।
- यहां आम लोगों के लिए कार खरीदना मना है। यहां सिर्फ सरकारी अफसरों को ही कार खरीदने की परमिशन है।
अमेरिकी हमले से बचने की तैयारी
- फोटोग्राफर ने यहां रोड के किनारे लगे पत्थर के पिलर्स भी देखे। गाइड के मुताबिक, ये अमेरिका के हमले को दौरान रास्ते को ब्लॉक करने के लिए रखे गए हैं।
- एरिक ने बताया कि गार्ड ने देश में हर चीज पर जरूरत से ज्यादा नियंत्रण को लेकर सरकार की आलोचना भी की।
- एरिक के मुताबिक, ये पहला मौका है जब यहां किसी ने अपने देश के सिस्टम की आलोचना की हो।